25 Dec 2024
Flipkart पर चल रही बिग सेविंग डेज सेल खत्म होने वाली है. 20 दिसंबर से शुरू हुई सेल का आज आखिरी दिन है. यानी ये सेल 25 दिसंबर को खत्म हो रही है.
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सेल का फायदा उठा सकते हैं. सेल में पोको, नथिंग और दूसरे ब्रांड्स के फोन मिल रहे हैं.
सेल से आप POCO M7 Pro को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हाल में ही लॉन्च हुआ ये फोन आकर्षक फीचर्स के साथ आता है.
वहीं iPhone 15 Plus को आप 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. पिछले साल लॉन्च हुआ ये फोन कई हजार के डिस्काउंट पर मिल रहा है.
अगर आप मिड रेंज डिवाइस चाहते हैं, तो Nothing Phone 2a Plus को खरीद सकते हैं. ये फोन 21,999 रुपये में मिल रहा है.
इसके अलावा आप Samsung Galaxy S23 FE को भी खरीद सकते हैं. ये फोन 29,999 रुपये में मिल रहा है, जो एक बेहतरीन ऑप्शन है.
इसके अलावा आप दूसरे प्रोडक्ट्स को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. सेल से 599 रुपये की शुरुआती कीमत पर स्पीकर मिलेगा.
इसके अलावा आप 70 परसेंट के डिस्काउंट पर चार्जर, केबल और दूसरी एक्सेसरीज खरीद पाएंगे. वहीं 999 रुपये की शुरुआती कीमत पर स्मार्टवॉच खरीद पाएंगे.
इन सब के अलावा आप फैशन और दूसरे प्रोडक्ट्स को भी डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे. आज सेल का आखिरी दिन है.