24 Feb 2025
Flipkart पर Month End Mobile Festival Sale जारी है. इस सेल के दौरान कई अच्छे ऑफर्स और डील मिल रही हैं.
Flipkart की सेल में Pixel 8a की कीमत में भारी कटौती कर दी और अब नई कीमत बस इतनी रह गई है.
अभी Pixel 8a को लॉन्चिंग प्राइस से काफी कम दाम में लिस्टेड कर दिया है. यह इस हैंडसेट को खरीदने का एक अच्छा मौका साबित हो सकता है.
Pixel 8a बीते साल 52,999 रुपये (8GB Ram+128GB Storage) की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था. अब 33,999 रुपये में लिस्टेड है. इसमें सभी ऑफर्स शामिल है.
Google Pixel 8a पर पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके भी अच्छा फायदा उठा सकते हैं. एक्सचेंज वैल्यू हैंडसेट की कंडिशन आदि पर निर्भर करती है.
Google Pixel 8a को बीते साल मई में लॉन्च किया गया था. इस हैंडसेट में बैक पैनल पर प्लास्टिक बैक पैनल का इस्तेमाल किया गया है.
6.1-inch OLED डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें यूजर्स को Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन मिलता है.
Google Pixel 8a में Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और इसमें 7 साल तक का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट देने का वादा किया था.
यह हैंडसेट Google Tensor G3 चिपसेट के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 8GB Ram और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगी.