सस्ता मिल रहा Vivo का 5G Phone, इसमें है 50MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी 

29 Jan 2024

Flipkart पर एक सेल चल रही है, जो Month-End Mobile Fest है. इस के दौरान स्मार्टफोन पर कई अच्छे डिस्काउंट और डील मिल रही हैं.

सस्ता मिल रहा Vivo फोन 

Flipkart Month End Mobile Fest के दौरान Vivo T2x 5G को 11,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. यह सेल 31 जनवरी तक चलेगी.

Vivo के फोन पर डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट सेल पोस्टर पर यह फोन 11,999 रुपये में लिस्टेड है. जब हमने इस डील पर क्लिक किया, तो यह 12,999 रुपये में नजर आया. 

फ्लिपकार्ट सेल में डील  

Vivo के इस हैंडसेट पर Flipkart Axis Bank Card पर 5% का कैशबैक मिल रहा है. इसके बाद इस फोन की कीमत कम हो जाएगी.

Vivo पर मिल रहा कैशबैक 

Vivo के इस हैंडसेट में 6.58 Inch का Full HD+ डिस्प्ले दिया है. इसमें सेल्फी के लिए नॉच कटआउट दिया है. 

Vivo T2x 5G के स्पेसिफिकेशन 

Vivo T2x 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP और सेकेंडरी कैमरा  2MP का है.

Vivo T2x 5G का कैमरा 

Vivo T2x 5G में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन 18W Fast Charger दिया है. यह एक स्लिम बॉडी में आता है. 

Vivo T2x 5G की बैटरी 

Vivo T2x 5G हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट का यूज किया है. इसमें 6GB/8GB Ram दी है. 

Vivo T2x 5G का प्रोसेसर 

Vivo T2x 5G मोबाइल फोन Funtouch OS 13 बेस्ड Android 13 पर काम करता है. 

Android 13 पर करता है काम