खत्म होने वाली है Flipkart Sale, सस्ते में iPhone 15 खरीदने का मौका 

12 Oct 2024

Flipkart Sale खत्म होने वाली है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 9 अक्टूबर से शुरू हुई सेल 13 अक्टूबर को खत्म होगी. इसमें कई डिवाइसेस पर ऑफर मिल रहा है.

खत्म होने वाली है सेल 

अगर आप कम कीमत पर नया फोन खरीदना चाहते हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. ऐसा ही एक ऑफर iPhone 15 पर मिल रहा है. 

iPhone 15 पर है ऑफर 

iPhone 15 इस वक्त Flipkart Sale में 57,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इस फोन का ओरिजनल प्राइस 69,900 रुपये है.

कितनी है कीमत? 

सेल में ये स्मार्टफोन बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहा है. इन सभी ऑफर्स का फायदा उठाकर आप सस्ते में इसे खरीद सकेंगे. 

 बैंक और एक्सचेंज ऑफर है

iPhone 15 पर 3000 रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है. ये ऑफर Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. 

कितने की कर सकते हैं बचत? 

इसके अलावा 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इन दोनों ऑफर्स का फायदा उठाकर आप 5000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. 

एक्सचेंज ऑफर भी है 

डिस्काउंट के बाद iPhone 15 को आप 52,999 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू को फिलहाल हटा देते हैं. 

कितने रुपये में मिलेगा फोन?

अगर आप सिर्फ बैंक ऑफर के साथ फोन खरीदते हैं, तो आपको 54,999 रुपये की कीमत पर iPhone 15 पर मिल रहा है. 

कर पाएंगे बचत 

ये फोन 6.1-inch के डिस्प्ले, 48MP + 12MP के डु्अल कैमरा, 12MP का फ्रंट कैमरा और A16 Bionic के साथ आता है.

ये हैं स्पेसिफिकेशन्स?