16 Feb 2025
Free Fire Max एक पॉपुलर मोबाइल गेम है. ये प्रीमियम हैंडसेट के अलावा बजट फोन पर भी अच्छा सपोर्ट देता है, जिसकी वजह से इसे छोटे शहरों और कस्बों में काफी पसंद किया जाता है.
Free Fire Max गेम में कई गुडीज मिलते हैं. इन गुडीज का यूज करके इस गेम को आसानी से जीता जा सकता है.
Free Fire Max में गन, ग्लू वॉल, पेट्स, इमोट्स और दूसरी गुडीज को खरीद सकते हैं. आज आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं.
Free Fire Max की करेंसी डायमंड है. इसे असली रुपयों में पेमेंट के बदले खरीदना पड़ता है.
Free Fire Max के कई गेमर्स रुपये न खर्च करके रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करते हैं. इसकी मदद से वह डायमंड जीत सकते हैं और गुडीज को हासिल कर सकते हैं.
Free Fire Max के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद अपने अकाउंट का यूज करना होगा.
एक बार लॉगइन करने के बाद यूजर्स को लेटेस्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसे सब्मिट करना होगा. कोड सही रहा, तो 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे.
FFIC33NTEUKA WD2ATK3ZEA55 F8YC4TN6VKQ9 RD3TZK7WME65 ZRW3J4N8VX56
FFBCRT7PT5DE FFB4CVTBG7VK FFGTYUO4K5D1 FFBCLY4LNC4B ZZATXB24QES8