Free Fire Max पर फ्री मिलेंगे रिवॉर्ड्स, ये हैं लेटेस्ट कोड

2 Feb 2025

Free Fire Max एक रॉयल बैटल गेम है और यह भारत में काफी पॉपुलर भी है. 

Free Fire Max पॉपुलर गेम

Free Fire Max को भारत के छोटे शहरों यानी टीयर 2 और टीयर 3 जैसे शहरों में काफी खेला जाता है.

छोटे शहरों में भी पॉपलुर 

Free Fire Max बजट फोन पर भी सपोर्ट करता है, हालांकि ग्राफिक्स क्वालिटी थोड़ी डाउन हो जाती है.

बजट फोन में सपोर्ट  

Free Fire Max में यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई गुडीज भी मिलते हैं. इनकी मदद से प्लेयर्स आसानी से जीत सकते हैं.

जीत सकते हैं रिवॉर्ड्स 

Free Fire Max में गन, ग्लू वॉल, पेट्स, इमोट्स और दूसरी गुडीज को खरीद सकते हैं. वैसे तो इन्हें खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन एक खास तरीका भी है.  

बड़े काम के हैं ये रिवॉर्ड्स 

Free Fire Max की करेंसी डायमंड है. इसे असली रुपयों में पेमेंट के बदले खरीदना पड़ता है. कुछ प्लेयर्स रुपये ना खर्च करके कुछ ट्रिक्स लगाते हैं और रिडीम कोड्स इस्तेमाल करते हैं.  

खर्च नहीं होंगे रुपये 

बहुत से लोग  रुपये ना खर्च करके रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करते हैं. इसकी मदद से वह डायमंड जीत सकते हैं और गुडीज को हासिल कर सकते हैं.  

कोड के क्या हैं फायदे?  

Free Fire Max के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद अपने अकाउंट का यूज करना होगा. 

इस्तेमाल करने का तरीका

लॉगइन करने के बाद यूजर्स को लेटेस्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसे सब्मिट करना होगा. कोड सही रहा, तो 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे.

सब्मिट करना होगा कोड्स

MJKO9IJN8UHB YHN6TGB5RFC3 XSW2CDE3VFR4 VFGCRXESZAW4 G76S43ERTYB0

ये भी हैं लेटेस्ट कोड