Free Fire Max के ये हैं लेटेस्ट कोड, फ्री मिलेंगे रिवॉर्ड्स

23 Feb 2025

Free Fire Max एक पॉपुलर मोबाइल गेम है. इस गेम के अंदर आपको कई गुडीज का एक्सेस मिलता है, जिसमें स्किन,ग्लू वॉल, पेट्स आदि शामिल हैं.

पॉपुलर है Free Fire Max

Free Fire Max बजट फोन पर भी सपोर्ट देता है, जिसकी वजह से इसे छोटे शहरों और कस्बों में काफी पसंद किया जाता है. हालांकि वीडियो क्वालिटी डाउन हो जाती है. 

बजट फोन में भी सपोर्ट 

Free Fire Max गेम में कई गुडीज मिलते हैं. इन गुडीज का यूज करके इस गेम को आसानी से जीत सकते हैं. 

गेम जीतने में आसानी 

Free Fire Max में गन, ग्लू वॉल, पेट्स, इमोट्स और दूसरी गुडीज को खरीद सकते हैं. आज आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं.

अलग-अलग काम के हैं रिवॉर्ड्स

Free Fire Max की करेंसी डायमंड है. इसे असली रुपयों में पेमेंट के बदले खरीदना पड़ता है. कई प्लेयर्स रुपये ना खर्च करके कुछ ट्रिक्स लगाते हैं. इसके लिए रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करते हैं. 

गेम्स की करेंसी  

Free Fire Max के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद अपने अकाउंट का यूज करना होगा.

कोड्स का ऐसे करें इस्तेमाल

एक बार लॉगइन करने के बाद यूजर्स को लेटेस्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसे सब्मिट करना होगा. कोड सही रहा, तो 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे. 

यहां सब्मिट करें कोड्स 

 MNBV-CXSD-ER56 HGFD-ER67-TYUJ ZXCV-BNMA-0987 LKJH-GFDS-78YT UIOP-LKJH-7654

ये हैं लेटेस्ट कोड 

YHGF-DSER-TYU7 QWER-TYUI-1234 ASDF-567U-YTRE XTYB-98UH-GFVC

ये भी हैं लेटेस्ट कोड