28 Feb 2024
रॉयल बैटेल गेम Free Fire Max एक पॉपुलर मोबाइल गेम है. इस गेम रो छोटे शहरों यानी टीयर 2 और टीयर 3 जैसी सिटी में भी काफी पसंद किया जाता है.
Free Fire Max गेम सस्ते या लो कंफिग्रेशन वाले फोन पर भी आसानी से खेला जा सकता है. हालांकि सस्ते फोन में वीडियो क्वालिटी डाउन हो जाती है.
Free Fire Max में जीतने के लिए आप गन, ग्लू वॉल, पेट्स, इमोट्स और दूसरी गुडीज को खरीद सकते हैं. वैसे तो खरीदने के लिए यहां डायमंड खर्च करने पड़ते हैं मगर आपको एक खास तरीका भी बता देते हैं.
Free Fire Max की करेंसी डायमंड है, जिसे असली रुपयों में पेमेंट के बदले खरीदना पड़ता है. हालांकि आप चाहें तो रुपये ना लगाकर कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Free Fire Max गेम में कई प्लेयर्स रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करते हैं. इसकी मदद से वह डायमंड जीत सकते हैं और गुडीज हासिल कर सकते हैं.
Free Fire Max के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए Reward.ff.garena.com पर जाना होगा. लॉगइन करने के बाद अपने अकाउंट का यूज करना होगा.
एक लॉगइन करने के बाद यूजर्स को लेटेस्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसे सब्मिट करना होगा. कोड सही रहा, तो 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे.
YF6WN9QSFTHX XF4SWKCH6KY4 WFYCTK2MYNCK FFWCY6TSX2QZ PEYFC9V2FTNN AYNFFQPXTW9K
FTY7FGN4XKHC FFXMTK9QFFX9 FGWCX9TSY2QK FCX9TSY2QKTX BLFY7MSTFXV2