Free Fire Max के ये हैं लेटेस्ट कोड, ऐसे मुफ्त में मिलेंगे रिवॉर्ड्स 

3 Jan 2025

Free Fire Max एक पॉपुलर गेम है. इसे भारत के बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में भी काफी पसंद किया जाता है. 

पॉपुलर है ये गेम 

Free Fire Max गेम को आसानी से बजट फोन यानी लो कंफिग्रेशन वाले फोन में भी खेला जा सकता है. हालांकि गेम की वीडियो क्वालिटी डाउन हो जाती है. 

छोटे शहरों में भी पसंद 

Free Fire Max में कई गुडीज मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके प्लेयर्स गेम्स को आसानी से खेल और जीत सकते हैं.

मिलते हैं गुडीज 

Free Fire Max में गन, ग्लू वॉल, पेट्स, इमोट्स और दूसरी गुडीज को खरीद सकते हैं. वैसे तो इन्हें खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन एक खास तरीका भी है.   

काम के होते हैं ये रिवॉर्ड्स 

Free Fire Max की करेंसी असल में डायमंड है. इन डायमंड को असली रुपयों में पेमेंट के बदले खरीदना पड़ता है. हालांकि कई प्लेयर्स रुपये ना खर्च करके कुछ ट्रिक्स लगाते हैं. 

फॉलो करें ये ट्रिक्स 

जो प्लेयर्स रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं, वे लोग रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से वह डायमंड जीत सकते हैं. 

रिडीम कोड के बेनेफिट्स 

Free Fire Max के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद अपने अकाउंट का यूज करना होगा. 

कोड्स ऐसे करें रिडीम

लॉगइन के बाद यूजर्स को लेटेस्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसे सब्मिट करना होगा. अगर कोड सही रहा तो 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे. 

करना होगा इंतजार 

XF4SWKCH6KY4 WFS2Y7NQFV9S FFX9QS2GWT7C FXK2NDY5QSMX FFHSTP7MXNP2 GSQ4FXV9FRKC

ये हैं लेटेस्ट कोड 

RDNAFV2KX2CQ WFYCTK2MYNCK PSFFTXV5FRDK FFX4QKNFSM9Y AYNFFQPXTW9K FFWCX9TSY2QK

ये भी हैं लेटेस्ट कोड