Free Fire Max पर फ्री मिलेंगे रिवॉर्ड्स, ये हैं लेटेस्ट कोड्स

30 Mar 2025

Free Fire Max एक पॉपुलर मोबाइल गेम है. सस्ते स्मार्टफोन में सपोर्ट होने की वजह से इसे छोटे शहरों यानी टीयर 2 और टीयर 3 जैसे शहरों में काफी पसंद किया जाता है.

पॉपुलर है Free Fire Max

इस गेम में कई गुडीज मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके प्लेयर्स गेम्स को आसानी से खेल सकते हैं और जीत सकते हैं.

मिलते हैं गुडीज 

Free Fire Max में गन, ग्लू वॉल, पेट्स, इमोट्स और दूसरी गुडीज को खरीद सकते हैं. वैसे तो इन्हें खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन एक खास तरीका भी है.   

बड़े काम के हैं रिवॉर्ड्स 

Free Fire Max की करेंसी डायमंड है. इसे असली रुपयों में पेमेंट के बदले खरीदना पड़ता है. कई प्लेयर्स रुपये ना खर्च करके कुछ ट्रिक्स लगाते हैं. इसके लिए रिडीम कोड्स इस्तेमाल करते हैं.  

खर्च नहीं होंगे रुपये

बहुत से लोग  रुपये ना खर्च करके रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करते हैं. इसकी मदद से वह डायमंड जीत सकते हैं और गुडीज को हासिल कर सकते हैं.  

कोड के क्या हैं फायदे? 

Free Fire Max के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद अपने अकाउंट का यूज करना होगा.

इस्तेमाल करने का तरीका 

एक लॉगइन करने के बाद यूजर्स को लेटेस्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसे सब्मिट करना होगा. कोड सही रहा, तो 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे.

यहां सब्मिट करें कोड्स 

FF6WXQ9STKY3 FFRSX4CYHXZ8 FFSKTX2QF2N5 NPTF2FWXPLV7 FFDMNQX9KGX2

ये हैं लेटेस्ट कोड 

FFSGT9KNQXT6 FPSTX9MKNLY5 XF4S9KCW7KY2 FFEV4SQPFKX9 FFPURTXQFKX3

ये भी हैं लेटेस्ट कोड