5 Feb 2025
Free Fire Max एक पॉपुलर मोबाइल गेम है और इसे छोटे शहरों यानी टीयर 2 और टीयर 3 जैसे शहरों में काफी पसंद किया जाता है.
छोटे शहरों में पसंद आने की एक बड़ी वजह इसका सस्ते फोन में अच्छा सपोर्ट है. हालांकि वीडियो क्वालिटी थोड़ी ज्यादा डाउन हो जाती है.
इस गेम में कई गुडीज मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके प्लेयर्स गेम्स को आसानी से खल सकते हैं और जीत सकते हैं.
Free Fire Max में गन, ग्लू वॉल, पेट्स, इमोट्स और दूसरी गुडीज को खरीद सकते हैं. वैसे तो इन्हें खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन एक खास तरीका भी है.
Free Fire Max के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद अपने अकाउंट का यूज करना होगा.
एक लॉगइन करने के बाद यूजर्स को लेटेस्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसे सब्मिट करना होगा. कोड सही रहा, तो 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे.
FY9MFW7KFSNN FW2KQX9MFFPS YFW2Y7NQFV9S FFW4FST9FQY2 FTY7FGN4XKHC
FFNFSXTPVQZ9 GXFT7YNWTQSZ RDNAFV2KX2CQ FCSP9XQ2TNZK FFMGY7TPWNV2 BLFY7MSTFXV2
ZZATXB24QES8 FG4TY7NQFV9S XN7TP5RM3K49 FFBD24JANRTG XF4SWKCH6KY4