Free Fire Max में मिलेंगे कई रिवॉर्ड्स, यूज करें ये Redeem Codes

27 Dec 2024

Free Fire Max एक पॉपुलर रॉयल बैटल मोबाइल गेम है. इस गेम को बड़ी संख्या में टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में खेलना पसंद किया जाता है. 

पॉपुलर है ये गेम 

अगर आपने इसे खेला हो, तो आपको मालूम होगा कि इसमें गन स्किन, ग्लू वॉल, वेपन, इमोट्स और पेट्स जैसी गुडीज मिलती हैं. 

कई गुडीज मिलती हैं 

इन गुडीज का इस्तेमाल आप गेम में कर सकते हैं. इन्हें खरीदने के लिए प्लेयर्स को  डायमंड खर्च करना होता है. डायमंड इस गेम की करेंसी है, जो असली पैसों से आती है. 

खर्च करना होता है डायमंड 

सभी प्लेयर्स पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं इसलिए वे दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक तरीका Free Fire Max Redeem Code है. 

रिडीम कोड यूज कर सकते हैं 

इन कोड्स को गेम डेवलपर्स रिलीज करते हैं, जिन्हें कोई भी प्लेयर यूज कर सकता है. हालांकि, इन्हें गेस्ट अकाउंट से रिडीम नहीं किया जा सकता है. 

कोई भी कर सकता है यूज 

रिडीम कोड इस्तेमाल करने के लिए आपको reward.ff.garena.com/en पर लॉगइन करना होगा. आप गूगल, ऐपल या फेसबुक के जरिए लॉगइन कर सकते हैं. 

आसान है रिडीम कोड यूज करना 

लॉगइन के बाद आपको लेटेस्ट रिडीम कोड एंटर करना होगा. अगर रिडीम कोड पहले यूज नहीं हुआ है, तो आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा.

एक बार ही यूज होगा एक कोड 

FXK2NDY5QSMX: Yellow Poker MP40 Flashing Spade, FFXMTK9QFFX9 – Golden Shade Bundle

ये हैं लेटेस्ट रिडीम कोड्स 

FFPSYKMXTP2H: Pushpa Bundle, FY9MFW7KFSNN: Cobra Bundle, BLFY7MSTFXV2 – Rose emote

24 घंटे में मिलेगा रिवॉर्ड