03 Apr 2025
Free Fire Max एक पॉपुलर रॉयल बैटल मोबाइल गेम है. इसमें गन स्किन, ग्लू वॉल, वेपन, पेट्स और इमोट्स जैसी कई गुडीज मिलती हैं.
इन गुडीज का इस्तेमाल आप मैच में कर सकते हैं. इन्हें खरीदने के लिए डायमंड खर्च करन होता है. डायमंड इस गेम की करेंसी है, जो असली पैसों से आती है.
चूंकि सभी प्लेयर्स पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं इसलिए लोग दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक तरीका Free Fire Max Redeem Code है.
इन कोड्स को यूज करने के लिए प्लेयर्स को reward.ff.garena.com/en पर लॉगइन करना होगा. आप गूगल, फेसबुक या Apple ID से लॉगइन कर सकते हैं.
लॉगइन के बाद आपको लेटेस्ट कोड एंटर करना होगा. अगर ये कोड पहले किसी ने यूज नहीं किया होगा, तो आपको निश्चित रिवॉर्ड मिलेगा.
बता दें कि ये रिडीम कोड गेम डेवलपर्स रिलीज करते हैं, जिन्हें कोई भी प्लेयर यूज कर सकता है. आप गेस्ट अकाउंट से इन्हें रिडीम नहीं कर पाएंगे.
रिवॉर्ड उसी अकाउंट में क्रेडिट होगा, जिससे आपने उसे रिडीम किया होगा. रिवॉर्ड क्रेडिट होने में 24 घंटे तक का वक्त लगता है.
FFSKTX2QF2N5, NPTF2FWXPLV7, FFDMNQX9KGX2, FFPURTXQFKX3, FFRPXQ3KMGT9, FVTXQ5KMFLPZ
FFNFSXTPQML2, FFRSX4CYHXZ8, FFNRWTXPFKQ8, FFNGYZPPKNLX7, FFYNCXG2FNT4, FPUSG9XQTLMY