Free Fire Max में मिलेंगे फ्री रिवॉर्ड्स, ये हैं लेटेस्ट Redeem Codes

04 Mar 2025

Free Fire Max एक पॉपुलर रॉयल बैटल मोबाइल गेम है. इसमें आपको गन स्किन, ग्लू वॉल, वेपन, पेट्स और इमोट्स जैसी कई गुडीज मिलती हैं.

कई गुडीज मिलती हैं 

इन गुडीज को यूज करने के लिए प्लेयर्स को डायमंड खर्च करना होता है. डायमंड इस गेम की करेंसी है, जो असली पैसों से आती है.

खर्च करना होता है डायमंड 

चूंकि, सभी प्लेयर्स पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं इसलिए वे दूसरे तरीकों की तलाश में रहते हैं. ऐसा ही एक तरीका Free Fire Max Redeem Codes है. 

रिडीम कोड कर सकते हैं यूज 

इन कोड्स को गेम डेवलपर्स रिलीज करते हैं, जिन्हें कोई भी प्लेयर यूज कर सकता है. ध्यान रहे कि आप इन्हें गेस्ट अकाउंट से रिडीम नहीं कर पाएंगे. 

गेस्ट अकाउंट से नहीं होंगे रिडीम 

इन्हें यूज करने के लिए प्लेयर्स को reward.ff.garena.com/en पर लॉगइन करना होता है. आप गूगल, फेसबुक या ऐपल ID से लॉगइन कर सकते हैं. 

बहुत आसान है रिडीम करना 

लॉगइन के बाद आपको लेटेस्ट रिडीम कोड एंटर करना होगा. अगर कोड पहले यूज नहीं हुआ है, तो आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा. 

एक बार ही रिडीम होगा एक कोड

ध्यान रहे कि रिवॉर्ड अगले 24 घंटों में आपके इन गेम मेल में आएगा. आपने जिस अकाउंट से कोड रिडीम किया है, उससे ही गेम को लॉगइन करना होगा. 

24 घंटे में मिलेगा रिवॉर्ड 

HGF3-DSA8-QWE1, LOP9-ERT5-YHJ3, NMI4-VFR2-BHT8, MNB6-ASDF-GHJK

ये हैं लेटेस्ट रिडीम कोड्स 

FR56-YTG3-VB8N, BGT7-KLP0-ASD9, CVB7-TYU9-KJH5, ZXCV-BNM4-POIU

फ्री में मिलेंगे रिवॉर्ड्स