03 Apr 2025
Credit: AI Image
लगभग एक हफ्ते से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Ghibli फोटोज की बाढ़ आई हुई है. हर कोई ऐसी तस्वीरें बनाकर शेयर कर रहा है.
Credit: AI Image
Ghibli Image बनाने के लिए ज्यादातर लोग ChatGPT या फिर Grok की मदद ले रहे हैं. दोनों ही प्लेटफॉर्म्स फोटोज क्रिएट तो कर रहे हैं, लेकिन उनकी एक सीमा है.
Credit: AI Image
ये लिमिट फ्री यूज को लेकर है. अगर आपके पास प्रीमियम प्लान है तो उसकी लिमिट को लेकर कंपनी ने जानकारी नहीं दी है, लेकिन फ्री यूजेज के लिए एक सीमा तय है.
Credit: AI Image
OpenAI के ChatGPT से आप एक दिन में सिर्फ 3 फोटोज को ही एडिट करा सकते हैं. ये सीमा फ्री यूजर्स के लिए है. तीन फोटोज के बाद आपके लिए ये फीचर डिसेबल हो जाएगा.
Credit: AI Image
वहीं Grok पर भी आप फ्री Ghibli फोटोज क्रिएट कर सकते हैं. कुछ फोटोज क्रिएट करने के बाद Grok आपको प्रीमियम प्लान पर अपग्रेड करने के लिए कहता है.
Credit: AI Image
हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से ईमेज जनरेट करने को लेकर कोई सीमा तय नहीं की है. इन दोनों प्लेटफॉर्म्स का लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं.
Credit: AI Image
इसकी वजह इनका सिंपल प्रॉम्प्ट के जरिए फोटोज को एडिट करना है. आपको ChatGPT पर सबसे पहले अपनी फोटो अपलोड करनी होगी.
Credit: AI Image
इसके बाद आपको सिर्फ Ghiblify This प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा आप ऐसी फोटोज को दूसरे फॉर्मेट में भी एडिट कर पाएंगे.
Credit: AI Image
ऐसे ही आप Grok पर भी Ghibli फॉर्मेट में फोटोज को कन्वर्ट कर सकते हैं. वहीं दूसरे ऐप्स पर आपको लंबा प्रॉम्प्ट लिखना होता है, जो बहुत से लोगों के लिए मुश्किल होता है.
Credit: AI Image