शकुनि मामा से अर्जुन तक

AI ने बनाई महाभारत के योद्धाओं की फोटोज

9 June 2023

Aajtak.in

महाभारत में बारे में हम सभी जानते हैं. ज्यादा नहीं तो कम से कम महाभारत की कहानी से तो सभी परिचित हैं. इस पर कई टीवी शो बन चुके हैं, जिनमें अलग-अलग कैरेक्टर पर फोकस किया गया है. 

बन चुके हैं कई सीरियल

सीरियल जिस कैरेक्टर पर फोक्स्ड होता है, उसे काफी ज्यादा फुटेज दी जाती है. उसके लुक पर भी काफी काम होता है. सभी कैटेक्टर्स को डायरेक्टर के हिसाब से लुक दिया जाता है. 

कैसे तय होता है लुक? 

क्या हो अगर डायरेक्टर की कुर्सी पर एक AI को बैठा दिया जाए? दरअसल, हमने AI इमेज जनरेटर से महाभारत के करेक्टर्स को लेकर तस्वीर बाने के लिए कहा.

AI ने बनाई तस्वीरें

इसके जवाब में AI इमेज जनरेटर के कई कमाल की तस्वीरें बनाई हैं. ये कैरेक्टर्स ऐसे ही दिखते थे ये तो नहीं कह सकते हैं, लेकिन AI की बनाई ये तस्वीरें यूनिक हैं.

यूनिक हैं तस्वीरें

इन फोटोज को आपको सिर्फ मनोरंजन के लिए देखना चाहिए. इस साल की शुरुआत से ही AI बॉट्स चर्चा में हैं. उसमें भी तस्वीर बनाने वाले बॉट्स काफी ज्यादा लाइम लाइट खींची हैं. 

चर्चा में हैं AI बॉट्स

इसकी एक वजह लोगों की कल्पनाओं का तस्वीर के रूप में सामने आना है. दरअसल, ये अपने आप में बिलकुल नई चीज थी, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी सोच को तस्वीर में बदल पा रहे थे. 

क्यों हुआ पॉपुलर? 

तस्वीर बनाने वाले बॉट्स में Midjourney काफी ज्यादा पॉपुलर है. इस पर बनाई तस्वीरें कई बार यूजर्स को रियल तस्वीरों से बहुत करीब लगती है. 

Midjourney बहुत पॉपुलर है

इसकी वजह से फेक न्यूज फैलने का भी खतरा नजर आता है. इसी तरह से हमने AI बॉट से शकुनी, अर्जुन, कर्ण और दूसरे कैरेक्टर्स की तस्वीर बनाने के लिए कहा. 

कई तस्वीरें बनाई

बता दें कि Midjourney यूज करने के लिए अब आपको सब्सक्रिप्शन चाहिए होगा. ये बॉट Discord पर उपलब्ध है. इसमें यूजर्स को किसी फोटो को क्रिएट करने के लिए उसे शब्दों में एक्सप्लेन करना होता है. 

Discord पर मिलेगा ऑप्शन