21 Dec 2024
Credit: AI Image
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक लड़की की मौत गीजर से गैस लीक होने की वजह से हुई है. पुलिस ने बताया है कि लड़की की मौत का कराण दम घुटना है.
Credit: AI Image
मृतक का नाम माही है. लड़की की मां ने बताया कि वो बाहर सामान लेने गई थी, जब ये हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Credit: AI Image
इस तरह का हादसा किसी के भी साथ हो सकता है, जो गैस गीजर इस्तेमाल करता है. दरअसल, गैस गीजर की समय पर सर्विस ना होने से इससे गैस लीक हो सकती है.
Credit: AI Image
ये गैस कुछ और नहीं कार्बन मोनोऑक्साइड होती है. ये गैस जहरीली होती है, जो गैस गीजर के कम्बश्चन से पैदा होती है.
Credit: AI Image
गैस कलरलेस और गंधहीन होती है. इस गैस की वजह से कोई शख्स बेहोश हो सकता है और समय पर इलाज ना मिले तो उसकी जान भी जा सकती है.
अगर आपको इस गैस के लीक होने का अंदेशा होता है, तो तुरंत ही गीजर ऑफ कर दें. साथ ही आपको इसे तुरंत ठीक कराना चाहिए.
अगर आप एक गैस गीजर इस्तेमाल करते हैं, तो आपको समय-समय पर इसकी सर्विस कराते रहना होगा. गीजर की सर्विस बहुत कम लोग कराते हैं.
आप चाहे एक इलेक्ट्रिक गीजर यूज कर रहे हों या फिर गैस गीजर, आपको निश्चित समय के बाद इसकी सर्विस करवाते रहना चाहिए.
इस तरीके से आप किसी हादसे को टाल सकते हैं. इसके अलावा आपको बाथरूम में वेंटिलेशन की व्यवस्था रखनी चाहिए.