2 April 2025
Credit: AI Image
OpenAI का Ghibli Art फॉर्म आजकल काफी ट्रेंड में है. बहुत से यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी Ghibli इमेज को शेयर कर रहे हैं.
Credit: AI Image
सेलिब्रिटी से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तक, Ghibli इमेज तैयार कर रहे हैं और उनको शेयर कर रहे हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस वायरल ट्रेंड का सही उच्चारण क्या है.
Credit: AI Image
लोगों के बीच में कंफ्यूजन है कि OpenAI के Ghibli आर्ट फीचर का सही उच्चारण क्या है. यहां आज हम आपको बता देते हैं कि इसका सही उच्चारण क्या है?
Credit: AI Image
असल में स्टूडियो Ghibli एक जापानी शब्द है और वहां इसका उच्चारण जिबली है. जापानी भाषा में G शब्द के लिए ध्वनि कई बार J की तरह ध्वनि देती है.
Credit: AI Image
भ्रम की स्थिति के बारे में बता देते हैं कि अंग्रेज़ी बोलने वाले देशों और पश्चिमी देशों में Ghibli को आमतौर पर गिबली या घिबली कहा जाता है. ऐसे में कई लोगों में कंप्यूजन हो गई.
Credit: AI Image
अगर आप मूल नाम को ही अपनाना चाहते हैं तो इसको जिबली बोला जाना चाहिए. हालांकि पश्चिम देशों में इसे गिबली कहा जा रहा है.
Credit: AI Image
हालांकि कई लोग इसे घिबली आर्ट भी कह रहे हैं. यह स्थिति भारत में भी है. Ghibli आर्ट फीचर दुनियाभर में ट्रेंड में है.
Credit: AI Image
ChatGPT मेकर OpenAI ने बीते सप्ताह GPT 4o इमेज मेकर टूल को इंट्रोड्यूस किया था, जिसमें Ghibli Art का फीचर मिलता है.
Credit: AI Image
Ghibli स्टाइल फोटो में पेंटिंग जैसी सॉफ्ट कलर टोन, डिटेलिंग और मैजिकल थीम यूज होती है, जो देखने में बहुत ही सुंदर लगती है.
Credit: AI Image
Ghibli स्टाइल फोटो की शुरुआत, असल में जापान की एक मशहूर एनीमेशन कंपनी से हुई है. इस कंपनी को हयाओ मियाजाकी ने तैयार किया था.
Credit: AI Image