28 Feb 2025
Google जल्द ही Gmail के लिए SMS आधारित 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का सपोर्ट खत्म कर सकता है. रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है.
कंपनी SMS बेस्ड सर्विस की जगह क्विक रिस्पॉन्स यानी QR बेस्ड ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करेगी. अभी नए अकाउंट पर Gmail लॉगइन के बाद यूजर्स को SMS आते हैं.
गूगल ये कदम यूजर्स को बेहतर सिक्योरिटी देने के लिए उठा रहा है. दरअसल, स्कैमर्स लोगों को गुमराह करके उनसे SMS पर आया कोड ले लेते हैं.
इसकी वजह से 2FA होने के बाद भी जीमेल अकाउंट में सेंधमारी हो जाती है. ऐसे में कंपनी ने यूजर्स को बचाने के लिए इस प्रक्रिया को बदलने का फैसला किया है.
Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल SMS बेस्ड सर्विस को QR से रिप्लेस कर सकती है. फिलहाल कंपनी 6 अंक का कोड SMS के जरिए भेज रही है.
अगर कंपनी QR कोड बेस्ड प्रॉसेस को जारी करती है, तो यूजर्स को अपने फोन से इस कोड को स्कैन करना होगा, जिससे उनका अकाउंट लॉगइन होगा.
रिपोर्ट की मानें तो QR कोड की वजह से यूजर्स को बेहतर सिक्योरिटी मिलेगी. इस मामले में गूगल के स्पोक्सपर्सन Ross Richendrfer ने फोर्ब्स से बात की है.
उन्होंने बताया, 'SMS कोड्स यूजर्स के लिए एक बड़ा रिस्क हैं. हमें नया तरीका लाते हुए खुशी हो रही है, जिससे अटैकर्स के लिए कम जगह बचेगी और यूजर्स सेफ रहेंगे.'
माना जाता है कि SMS बेस्ड सिक्योरिटी सिस्टम में अटैकर्स सेंध लगा सकते हैं. इससे बचने के लिए गूगल इस नए तरीके को जोड़ रहा है.