09 Feb 2024
गूगल ने अपने AI सर्विस Bard का नाम बदल दिया है. अब आपको ये सर्विस Gemini के नाम से मिलेगी. कंपनी ने इसका मोबाइल ऐप और एडवांस वर्जन भी लॉन्च किया है.
कंपनी ने Gemini और Gemini Advanced के लिए नया मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है. इस ऐप के जरिए यूजर्स किसी भी एंड्रॉयड फोन पर AI को एक्सेस कर सकेंगे.
गूगल सिर्फ एंड्रॉयड तक सीमित नहीं रहना चाहता है. कंपनी iOS पर भी गूगल AI का एक्सेस देगी. जल्द ही iOS यूजर्स को गूगल ऐप से ही Gimini का एक्सेस मिलेगा.
एंड्रॉयड यूजर्स Gimini को नए असिस्टेंट के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. इसकी मदद से यूजर्स तमाम टास्क के साथ गूगल असिस्टेंट के कोलैबोरेशन का फायदा उठा सकते हैं.
कंपनी ने इसके एडवांस वर्जन का सब्सक्रिप्शन भी लॉन्च कर दिया है. यूजर्स Gemini Advanced को Google One AI प्रीमियम प्लान के जरिए यूज कर सकेंगे.
इस प्लान की कीमत 1950 रुपये/ 19.99 डॉलर मंथली है. यानी आपको ये पैसे हर महीने गूगल के AI को यूज करने के लिए खर्च करने होंगे.
कंपनी फिलहाल दो महीने का ट्रायल फ्री दे रही है. इस प्लान के साथ यूजर्स को Google AI का एडवांस वर्जन और 2TB स्टोरेज मिलेगा.
जल्द ही यूजर्स Google Gemini का इस्तेमाल Gmail, Docs, Slides और Sheet में कर सकेंगे. फिलहाल Gemini इंग्लिश में उपलब्ध है. इसे 150 देशों में एक्सेस किया जा सकता है.
कंपनी ने इस सर्विस को अमेरिका में iOS और Android दोनों ही यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. आने वाले हफ्तों में ये दूसरे रीजन में उपलब्ध होगा.