01 Apr 2025
1 अप्रैल यानी अप्रैल फूल! दुनिया भर में इस दिन लोग कई तरह के प्रैंक करते हैं. क्या हो अगर कोई इस दिन बहुत बड़ा ऐलान कर दे.
ज्यादातर लोगों को लगेगा कि ये भी एक मजाक ही है. ऐसा ही कुछ Google के Gmail के साथ हुआ था. इसका बीटा वर्जन 1 अप्रैल 2004 को लॉन्च हुआ था.
गूगल के को-फाउंडर Larry Page और Sergey Brin आम दिनों में लोगों के साथ काफी प्रैंक किया करते थे. दोनों के मजाक काफी चर्चित थे.
एक बार उन लोगों ने चांद पर रिसर्च सेंटर खोलने के लिए एक वैकेंसी पोस्ट की थी. ऐसी ही कई दूसरे प्रैंक वे अक्सर किया करते थे.
1 अप्रैल 2004 को गूगल ने Gmail को लिमिटेड बीटा वर्जन लॉन्च किया, जो 1GB स्टोरेज के साथ आता था. आज के वक्त आपको 1GB कम लगेगा.
मगर उस वक्त 1GB स्टोरेज बहुत हुआ करता था. ये उस दौर की बात है जब Yahoo और Microsoft सिर्फ 30 से 60 मेल का स्पेस ही ऑफर करते थे.
उस वक्त Gmail पर 13500 मेल का स्पेस मिलता था. इसके अलावा Gmail पर यूजर्स को जबरदस्त सर्च कैपेबिलिटी मिलती थी.
साल 2007 में इस प्लेटफॉर्म को पब्लिक के लिए रिलीज किया गया, जो तेजी से पॉपुलर हुआ. आज दुनिया भर में इसके 1.8 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं.
Gmail आज के वक्त में डिजिटल कम्युनिकेशन का एक महत्वपूर्ण तरीका बन चुका है. इस पर आपको Drive, Meet और कैलेंडर जैसी कई सर्विसेस मिलती हैं.