भारत में Google के ऑफिस में कैसा मिलता है खाना? सामने आया वीडियो, हुआ वायरल

04 July 2024

Credit: Getty

Google पूरी दुनिया में सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है. इसके ऑफिस भी लाजवाब होते हैं और यहां की पॉलिसी भी काफी आकर्षक हैं. 

Google का ऑफिस 

Credit: Getty

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत स्थित Google के ऑफिस में खाने को क्या मिलती है. यहां कौन-कौन सी डिश हैं, जानते हैं उसके बारे में. 

कैसा है  Google का ऑफिस? 

Credit: Getty

Google में मिलने वाला खाना किसी फाइव स्टार के बुफे की तरह लगता है. लेकिन वहां क्या-क्या मिलता है, उसकी जानकारी एक वायरल वीडियो से मिलती है. 

5 स्टार होटल जैसा खाना 

Credit: instagram

गूगल इंडिया की एंम्प्लॉय बताने वाली एक महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है.

सामने आया वीडियो 

Credit: Getty

इस वीडियो में दिखाया है कि उनकी कैंटीन एक फाइव स्टार होटेल की तरह है, जहां उन्होंने एक प्लेट उठाई, जो स्टील की नहीं थी. इसके बाद उसने स्पून और फॉर्क उठाई. 

कैसी है गूगल कैंटीन? 

Credit: Instagram

इसके बाद वह सलाद के सेक्शन में गईं और वहां से कुछ आइटम को लिया. इसके बाद उन्होंने कुछ नूडल्स लिए. इसके बाद उसने कबाब और तंदूरी पराठा लिया.

सलाद से शुरुआत

Credit: Instagram

इसके बाद वे बेवरेज सेक्शन में गईं, जहां फ्रिज में कोक, लिमका, थम्सअप, और पानी की बोतल थीं. वहां से आप अपने लिए कुछ भी ले सकते हैं.

कैसा है बेवरेज सेक्शन? 

Credit:Instagram

इंस्टा यूजर्स parleenranhotra ने इस वीडियो को कुछ दिन पहले ही शेयर किया है और यह वीडियो 30 लाख व्यूज तक पहुंच चुका है. 

वीडियो हुआ वायरल  

Credit: Instagram

इसके बाद कई इंटरनेट यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपनी अलग-अलग राय रखी. किसी ने कहा कि वह गूगल में काम करना चाहते हैं, तो किसी ने इंटरव्यू आदि के बारे में पूछा.

यूजर्स ने किए कमेंट 

Credit: Getty