25 Dec 2024
Google ने साल 2024 में अपनी कई सर्विसेस को बंद कर दिया है. कंपनी के पोर्टफोलियो में तमाम सर्विसेस हर साल जुड़ती और बंद होती हैं.
इस साल भी कंपनी ने कई सर्विसेस को बंद किया है. जैमबोर्ड से लेकर क्रोमकास्ट तक साल 2024 में कंपनी ने अपनी कई सर्विसेस को बंद कर दिया है.
Google Jamboard को कंपनी ने 2017 में शुरू किया था. ये एक डिजिटल 4K टचस्क्रीन वॉइटबोर्ड था, जिस पर गूगल की तमाम सर्विसेस मिला करती थी.
क्रोमकास्ट को कंपनी ने 2013 में लॉन्च किया था. इसकी मदद से यूजर्स अपने फोन के किसी कंटेंट को टीवी पर सीधे देख सकते थे. 11 साल बाद कंपनी ने इसे बंद कर दिया है.
इसके अलावा Google One सब्सक्रिप्शन के साथ मिलने वाली VPN सर्विस को भी कंपनी ने बंद कर दिया है. इसे साल 2020 में शुरू किया गया था.
Dropcam एक WiFi सिक्योरिटी कैमरा सर्विस थी, जिसका गूगल ने साल 2014 में अधिग्रहण किया था. कंपनी ने Nest Cam को बढ़ावा देने के लिए इसका सपोर्ट भी इस साल खत्म कर दिया है.
गूगल पॉडकास्ट की शुरुआत 2018 में हुई थी. कंपनी ने इस ऐप को बंद कर दिया है और इसके यूजर्स को YouTube Music पर माइग्रेट कर दिया है.
Keen की शुरुआत 2020 में हुई थी. कंपनी ने इसे Pinterest से मुकाबला करने के लिए लॉन्च किया था. हालांकि, ये प्लेटफॉर्म बहुत पॉपुलर नहीं हुआ और कंपनी ने इसे बंद कर दिया है.
कंपनी ने ऐसे प्रोडक्ट्स को बंद किया है, जो बदलते वक्त के साथ अपनी पहचान नहीं बनाए रख पाए या जो कंपटीशन से बाहर हो चुके थे.