Google ने पेश किया नया चिप, 5 मिनट में हल होंगी 'अरबों साल' वाली मुश्किलें

10 Dec 2024

Google ने इस हफ्ते अपना क्वांटम कम्प्यूटिंग चिप Willow पेश किया है. ये एक नेक्स्ट जनरेशन चिप है, जो मुश्किल टास्क्स को कुछ ही वक्त में हल कर देगा. 

क्वांटम चिप हुआ पेश 

नए चिप को कंपनी की क्वांटम लैब Santa Barbara में डेवलप किया गया है. ये मुश्किल मैथ्स प्रॉब्लम्स को कुछ मिनटों में सॉल्व कर पाएगा.

क्वांटम लैब में किया गया तैयार 

कंपनी की मानें तो ये चिप अरबों साल में हल होने वाली प्रॉब्लम्स को कुछ ही मिनट में सॉल्व कर सकता है. इन सवालों को हल करना सामान्य कम्प्यूटर्स के लिए एक चुनौती है. 

मिनटों में करेगा सालों का काम 

गूगल ने बताया, 'आज के सबसे पावरफुल सुपर कंप्यूटर्स जिस काम को 10 सेप्टिलियन साल में करेंगे, उसे Willow सिर्फ 5 मिनट में कर सकता है.'

क्या है गूगल का कहना? 

10 सेप्टिलियन इतनी बड़ी संख्या है कि एक ब्रह्मांड की उम्र इससे छोटी है. ये चिप बैटरी टेक्नोलॉजी, AI और दूसरे सेक्टर की चुनौतियों को आसान करेगा. 

ब्रह्मांड की उम्र छोटी पड़ जाएगी

बता दें कि एक क्वांटम चिप खास तौर पर क्वांटम मैकेनिज्म के प्रिंसिपल का इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया जाता है. 

खास तरीके से करता है काम 

सामान्य चिप्स Bits (0 या 1) का इस्तेमाल करते हैं. जबकि क्वांटम चिप्स Qubits (0, 1 या दोनों) का इस्तेमाल करते हैं. 

Qubits पर करता है काम 

Qubits की वजह ये चिप तेजी से काम कर पाते हैं. ये चिप 10,000,000,000,000,000,000,000,000  साल के काम को 5 मिनट में कर सकेगा.  

चौंका देगा गूगल का दावा 

क्वांटम चिप की रेस में दूसरी कंपनियां भी शामिल हैं. गूगल का दावा है कि ये चिप रियल टाइम में चीजों को सही कर सकता है.

रियल टाइम में ठीक करेगा गलती