किसी दोस्त की लाइव लोकेशन जाननी हो या फिर खुद की शेयर करनी हो, तो हम वॉट्सऐप या किसी दूसरे ऐप का इस्तेमाल करते हैं.
हालांकि, इन ऐप्स पर आपको लोकेशन में लिमिटेड एक्सेस मिलता है. अब Google ने Maps पर नया फीचर जोड़ दिया है, जो आपको दोस्त की लाइव लोकेशन बताएगा.
ये फीचर उन लोगों के लिए है, जो एंड्रॉयड फोन यूज कर रहे हैं. इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आप दोनों का गूगल पर दोस्त होना जरूरी है.
दरअसल, दोनों ही यूजर्स को एक दूसरे को गूगल पर फ्रेंड ऐड करना होगा. इसके बाद आपको शेयर लोकेशन का बटन मिलेगा, जिसकी मदद से आप लोकेशन शेयर कर सकते हैं.
अच्छी बात ये है कि आप जब भी चाहें, इसे ऑफ कर सकते हैं. साथ ही आप एक निश्चित वक्त के लिए भी लोकेशन शेयर कर सकते हैं, जिससे आपको इसे ऑफ नहीं करना होगा.
इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले Google Maps ऑन करना होगा. ध्यान रहे कि आपने इस पर गूगल साइन-अप किया हो.
अब आपको अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना होगा. यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिख रहे होंगे, जिसमें आपको लोकेशन शेयरिंग पर क्लिक करना होगा.
अब आपको शेयर लोकेशन पर क्लिक करना होगा. यहां आप अपनी लोकेशन को किसी यूजर के साथ शेयर कर सकते हैं, जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में होगा.
यहां से आप अपनी रियल टाइम लोकेशन या एक निश्चित वक्त के लिए लोकेशन शेयर कर सकते हैं. इसी तरह से आप अपने दोस्त से लोकेशन मांग भी सकते हैं.