Google maps offline

WhatsApp जैसे अब Google Maps पर भी मिलेगी लाइव लोकेशन, आया नया फीचर

AT SVG latest 1

03 Jan 2024

Google Maps Road Feature

किसी दोस्त की लाइव लोकेशन जाननी हो या फिर खुद की शेयर करनी हो, तो हम वॉट्सऐप या किसी दूसरे ऐप का इस्तेमाल करते हैं. 

कैसे मिलती है लाइव लोकेशन? 

location tracker

हालांकि, इन ऐप्स पर आपको लोकेशन में लिमिटेड एक्सेस मिलता है. अब Google ने Maps पर नया फीचर जोड़ दिया है, जो आपको दोस्त की लाइव लोकेशन बताएगा. 

Google Maps का नया फीचर

Location 4

ये फीचर उन लोगों के लिए है, जो एंड्रॉयड फोन यूज कर रहे हैं. इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आप दोनों का गूगल पर दोस्त होना जरूरी है. 

इस बात का रखें ध्यान

location phone

दरअसल, दोनों ही यूजर्स को एक दूसरे को गूगल पर फ्रेंड ऐड करना होगा. इसके बाद आपको शेयर लोकेशन का बटन मिलेगा, जिसकी मदद से आप लोकेशन शेयर कर सकते हैं. 

मिलेगा लोकेशन बटन

location tracking

अच्छी बात ये है कि आप जब भी चाहें, इसे ऑफ कर सकते हैं. साथ ही आप एक निश्चित वक्त के लिए भी लोकेशन शेयर कर सकते हैं, जिससे आपको इसे ऑफ नहीं करना होगा. 

टाइम भी कर सकेंगे सेट 

location phone

इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले Google Maps ऑन करना होगा. ध्यान रहे कि आपने इस पर गूगल साइन-अप किया हो. 

क्या करना होगा? 

अब आपको अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना होगा. यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिख रहे होंगे, जिसमें आपको लोकेशन शेयरिंग पर क्लिक करना होगा. 

लोकेशन शेयरिंग का ऑप्शन 

Google Maps

अब आपको शेयर लोकेशन पर क्लिक करना होगा. यहां आप अपनी लोकेशन को किसी यूजर के साथ शेयर कर सकते हैं, जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में होगा. 

शेयर कर सकते हैं लोकेशन 

Google Maps

यहां से आप अपनी रियल टाइम लोकेशन या एक निश्चित वक्त के लिए लोकेशन शेयर कर सकते हैं. इसी तरह से आप अपने दोस्त से लोकेशन मांग भी सकते हैं. 

रियल टाइम लोकेशन होगी शेयर