Google Maps का नया फीचर, अब मैप्स बोलेगा 'फ्लाई ओवर पर लीजिए...'

26 July 2024

Credit: pexels 

Google का नेविगेशन ऐप Google Maps है, जिसे भारत समेत पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जा सकता है. अब इस ऐप में AI की मदद से नए फीचर्स को शामिल किया है. 

Google Maps पर नए फीचर्स  

Credit: pexels 

Google Maps अब खुद बताएगा कि (Take Flyover) फ्लाइओवर पर लीजिए. ऐसे में यूजर्स अपने रास्ते से भटकेगा नहीं. कंपनी ने इस फीचर को नाम flyover callouts दिया है.

देगा फ्लाईओवर अलर्ट 

Credit: pixabay 

Google Maps पर अब तक Ramp शब्द का इस्तेमाल किया जाता था. फ्लाइओवर पर चड़ने या उतरने के लिए Take A Ramp बोला जाता था. यह शब्द भारत में कॉमन नहीं, ऐसे में इसे जल्दी समझ नहीं पाते थे. 

Ramp का यूज 

Credit: pixabay

Google Maps के नए अपडेट के बाद जब भी कोई फ्लाईओवर आएगा और उस चढ़ना होगा, तो वहां Take Flyover की कमांड मिलेगी. जैसा आप फोटो में देख सकते हैं. 

फ्लाई ओवर का मिलेगा अलर्ट 

Credit: pixabay

Google ने बताया है कि इस फीचर को खासतौर से भारतीयों के लिए तैयार किया गया है. इसी चलते रैंप की जगह फ्लाईओवर शब्द लिया है. 

भारतीयों के लिए खास 

Credit: pixabay

Google ने बताया कि Google Maps के नए फीचर्स में AI को इंटीग्रेट किया गया है. इससे फॉर व्हीलर कस्टमर को ज्यादा बेहतर यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा. 

AI का भी इस्तेमाल 

Credit: pixabay

Google Maps में फ्लाई ओवर अलर्ट को मिलाकर कुल 6 नए फीचर्स को शामिल किया है. इसमें EV चार्जिंग स्टेशन, मेट्रो टिकट, इंसिडेंट रिपोर्ट जैसे नाम शामिल हैं. 

और भी कई नए फीचर्स 

Credit: pixabay

Google ने बताया है कि इन लेटेस्ट अपडेट में एक Narrow Road का फीचर शामिल किया है. यह कार वालों को छोटी संकरी सड़कों पर फंसने नहीं देगा. 

फॉर व्हीलर्स के लिए यूजफुल 

Google Maps के लेटेस्ट अपडेट के तहत यूजर्स को अपने सफर के दौरान EV चार्जिंग स्टेशन की भी जानकारी मिलेगी. 

EV चार्जिंग स्टेशन 

Credit: pixabay