Google Maps की गलती, टूरिस्ट को जंगल में पहुंचाया, जान बचाने के लिए पार की नदी और दिखे मगरमच्छ

28 Feb 2024

Google Maps एक नेविगेशन ऐप है, जिसका इस्तेमाल बहुत से लोग डायरेक्शन और ट्रैफिक का स्टेटस आदि चेक करने के लिए करते हैं. 

Google Maps है पॉपुलर 

क्या आपको पता है कि गूगल मैप्स की एक गलती ने दो टूरिस्ट को जंगल के बीच में पहुंचा दिया. इतना नहीं, उन्हें वापस शहर तक आने में कई दिन लगे.

Google Maps की गलती

इस दौरान उन्हें नदी, मगरमच्छ और तेजी धूम और मौसम की मार का सामना पड़ा. यह जानकारी बिजनेस इनसाइडर ने 9News के हवाले से दी. 

पार की नदी 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में दो जर्मन टूरिस्ट को एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंचना था. इसके लिए उन्होंने Google Maps का सहारा लिया.

क्या है मामला ? 

Google Maps की बताई गई लोकेशन को वह फॉलो करते रहे, इसके बाद वे करीब 60 किलोमीटर की ड्राइविंग के बाद वह जंगल में एक जगह फंस गए. 

फॉलो की नेविगेशन 

जहं टूरिस्ट फंसे वह जगह ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलेंड से काफी दूर थी. काफी कोशिश के बाद वह कार को निकाल नहीं पाए. 

काफी दूर पहुंच गए थे 

इसके बाद उन्होंने जान बचाने के लिए वापस Cairns आने का सोचा, जो ऑस्ट्रेलिया का तटीय शहर है. वापस आने में उन्हें 1 सप्ताह से भी ज्यादा का समय लगा. 

1 सप्ताह से ज्यादा लगा 

टूरिस्ट ने बताया कि इस दौरान उन्होंने नदी को पार किया , जिसमें मगरमच्छ भी थे. खबर मौसम का सामना किया. साथ ही तूफान और तेज धूप का भी सामना किया. 

काफी परेशानी का सामना किया 

गूगल के स्पोक्सपर्सन ने बिजनेस इनसाइडर से कहा, वे इस घटना को लेकर शर्मिंदा हैं और माफी मांगते हैं. आशा करते हैं कि दोनों टूरिस्ट ठीक होंगे. गूगल ने उस रास्ते को सर्वर से रिमूव कर दिया है . 

गूगल ने मांगी माफी