03 Oct 2024
Google For India इवेंट भारत में गुरुवार को आयोजित किया. इस दौरान कंपनी ने कई बड़े ऐलान किए हैं. कंपनी ने बताया कि अब Google Maps पर बारिश और बाढ़ आदि की रियल टाइम जानकारी मिलेगी.
Credit: pixabay
Google Maps एक यूजफुल फीचर है, जिसकी मदद से बहुत से लोग सुरक्षित डेस्टिनेशन तक पहुंचते हैं. अभी तक इस पर सिर्फ ट्रैफिग जाम आदि की जानकारी मिलती थी और अब बारिश और बाढ़ की भी जानकारी मिलेगी.
Credit: pixabay
Google For India इवेंट के दौरान कंपनी ने ऐलान किया कि अब यूजर्स को बाढ़, फॉग और खराब मौसम का रियल टाइम अलर्ट मिलेगा. इसमें यूजर्स रिपोर्ट भी कर सकेंगे.
Credit: pixabay
यह फीचर उन लोगों के लिए काफी यूजफुल साबित होगा, जो मानसून के मौसम में सफर कर करते हैं. ऐसे में वे बाढ़ प्रभावित इलाकों से खुद को बचा सकेंगे.
Credit: pixabay
गौर करने वाली बात यह है कि यह डेटा यूजर्स के फीडबैक पर बेस्ड होगी. इसके लिए यूजर्स को Google Maps App पर रिपोर्ट करनी होगी.
Credit: pixabay
इसके अलावा Google Maps को AI-summarised reviews का भी फीचर मिलेगा. कंपनी ने बताया कि इसकी मदद से यूजर्स को रेस्टोरेंट, हॉटल, और अन्य डिटेल्स जल्दी मिलेगी.
Credit: pixabay
Google Maps ने हाल ही में 6 नए फीचर्स को शामिल किया है, जिनकी मदद से कंपनी Google Maps पर नेविगेशन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना चाहती है.
Credit: pixabay
गूगल मैप्स में फॉर व्हीलर्स वालों के लिए एक खास फीचर है, जिसकी मदद से Google Maps उन्हें संकरी सड़कों से बचाता है.
Credit: pixabay
कंपनी ने Google Maps में भारतीय यूजर्स का ध्यान रखते हुए टेक फ्लाईओवर जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. अब Google Maps में फ्लाई ओवर पर चढ़ने के लिए टेक फ्लाईओवर का ऑप्शन मिलता है.
Credit: pixabay