02 Sep 2024
Google Maps की मदद से बहुत से लोगों ने खुद को कई बार ट्रैफिक जाम से बचाया होगा या फिर नई लोकेशन तक पहुंचने का रास्ता पता किया होगा. आज आपको इस खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Maps पर यूजर्स आसानी से देख सकेंगे कि ट्रैफिक चालान कहां कट रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
इंस्टाग्राम पर जी-न्यूज का एक वीडियो है. इस वीडियो में रिपोटर्स ने बताया है कि कैसे लोग ट्रैफिक चालान से खुद को बचा रहे हैं.
ये जानकारी किसी यूजर्स को सब्मिट करनी होती है. सिर्फ कुछ प्वाइंट्स के लालच में कई लोग ये जानकारी भी दे रहे हैं.
Google Maps में कॉन्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम चल रहा है, जहां यूजर्स कुछ डिटेल्स सब्मिट करके आसानी से चंद प्वाइंट्स जीत सकते हैं.
वीडियो में दिखाया है कि अगर कोई यूजर्स सब्मिट करता है कि ट्रैफिक पुलिस वैन, तो गूगल मैप्स पर अन्य यूजर्स को ये नजर आने लगेगा. यहां वह वे और भी डिटेल्स दे सकते हैं.
ऐसे में लोग खुद को ट्रैफिक पुलिस या चालान आदि से खुद को बचा सकते हैं. हालांकि हम सलाह देते हैं कि ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करें.
Google Maps पर ट्रैफिक जाम, रोड डायवर्जन और व्हीकल की स्पीड देखने तक की जानकारी मिलती है. यह ऐप दुनियाभर में पॉपुलर है.
Google Maps में फ्यूल सेविंग का भी फीचर है. इसके लिए यूजर्स को अपनी कार की डिटेल्स सब्मिट करनी होगी, जिसमें कार, फ्यूल आदि की जानकारी होती है. उसके बाद मैप्स आपको सबसे ज्यादा फ्यूल सेविंग वाला रास्ता बताएगा.