Google के फोन पर बंपर ऑफर, 35 हजार के डिस्काउंट के साथ मिलेगा Pixel 8 

18 Sep 2024

Flipkart Big Billion Days Sale 27 सितंबर से शुरू होने जा रही है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर कई दमदार ऑफर्स मिलने जा रहे हैं.

आ रही है Flipkart सेल 

Flipkart ने Pixel 8 (128GB) पर मिलने वाले ऑफर को टीज किया है. Flipkart पर बताया है कि यह हैंडसेट 40 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. 

Pixel 8 ऑफर का खुलासा 

अभी इस ऑफर्स के बारे में और डिटेल्स आना बाकी है. ये कीमत, सभी ऑफर्स को मिलाकर होगी. इसमें यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे. 

अभी करें इंतजार 

Pixel 8 सीरीज को बीते साल लॉन्च किया था. इस साल मार्केट में Google Pixel 9 सीरीज को लॉन्च किया जा चुका है. 

बीते साल किया था लॉन्च 

Pixel 8 को बीते साल लॉन्च किया था और उसकी शुरुआती कीमत 75,999 रुपये थी. Flipkart की अपकमिंग सेल में इसे 40 हजार से कम में खरीदने का मौका मिलेगा. 

75,999 रुपये थी कीमत 

Pixel 8 में 6.2-inch Actua डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. इसमें 2 हजार Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus यूज किया है.

Pixel 8 के स्पेसिफिकेशन्स 

Google Pixel 8 में Tensor G3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसमें 128GB और 256GB स्टोरेज है. 

Pixel 8 में प्रोसेसर 

Google Pixel 8 में  डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का लेंस है. सेकेंडरी कैमरा 12MP का लेंस है.

Pixel 8 में कैमरा

Google Pixel 8 में 10.5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें Auto-HDR और Panorama का सपोर्ट मौजूद है. 

सेल्फी कैमरा