26 Feb 2025
Google Pixel हैंडसेट की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. यहां आज आपको एक खास डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं, इसमें आप करीब 19 हजार रुपये की सेविंग कर सकेंगे.
Google Pixel 8a हैंडसेट को बीते साल लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 52,999 रुपये रखी थी. अब इस हैंडसेट पर एक शानदार डील मिल रही है.
Pixel 8a को Flipkart Month End Mobile Festival Sale के दौरान लिस्टेड किया है. यहां इस हैंडसेट पर करीब 19 हजार रुपये की सेविंग करने का मौका मिल रहा है.
Flipkart Sale के दौरान Google Pixel 8a को 33,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. इसमें सभी ऑफर्स शामिल हैं.
Google Pixel 8a में 7 साल तक का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट देने का वादा किया था.
Pixel 8a में 6.1-inch OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें यूजर्स को Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन मिलेगी.
यह हैंडसेट Google Tensor G3 चिपसेट के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 8GB Ram और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगी.
Google Pixel 8a में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जबकि 13MP का सेकेंडरी कैमरा दिया है. इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
Google Pixel 8a के साथ कई AI फीचर्स मिलेंगे.इसमें Magic Editor और Audio Magic Eraser के नाम शामिल हैं. यह हैंसेट 4492mAh की बैटरी के साथ आता है.