12 Feb 2025
नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Google के लेटेस्ट फोन पर आकर्षक डील मिल रही है. इस फोन को आप सस्ते में खरीद सकते हैं.
हम बात कर रहे हैं Google Pixel 9 की, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इस फोन में आपको 7 साल तक का सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.
कंपनी ने Pixel 9 को 79,999 रुपये की कीमत पर पिछले साल लॉन्च किया था. अब इस पर बैंक ऑफर और फ्लैट डिस्काउंट दोनों मिल रहा है.
फ्लैट डिस्काउंट के बाद Pixel 9 की कीमत घटकर 74,999 रुपये हो गई है. इसके अलावा फोन पर 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है.
ये ऑफर HDFC Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर मिलेगा. दोनों ऑफर के बाद आप इस फोन को लगभग 70,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
फोन पर 62,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू स्मार्टफोन की कंडीशन पर निर्भर करती है.
Google Pixel 9 में 6.3-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आता है.
स्मार्टफोन में 50MP + 48MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 10.5MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है.