iPhone 16e को टक्कर देने आ रहा Google का सस्ता फोन, इतनी होगी कीमत

18 Mar 2025

Google का नया स्मार्टफोन Pixel 9a कल यानी 19 मार्च को लॉन्च होने वाला है. ये स्मार्टफोन सीधे तौर पर iPhone 16e से मुकाबला करेगा. 

कल लॉन्च होगा फोन 

Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर

लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन से जुडे़ वीडियोज, हैंड्स ऑन इमेज और दूसरी डिटेल्स सामने आई हैं. इतना ही नहीं फोन की कीमत भी लीक हो चुकी है. 

लीक हुईं डिटेल्स 

Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर

Pixel 9a की जर्मन और UAE रिटेलर कीमत को स्पॉट किया गया है. जर्मनी में इसकी कीमत 549 यूरो से शुरू होगी, जो 128GB स्टोरेज वेरिएंट की हो सकती है. 

कीमत भी आई सामने 

Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर

ये स्मार्टफोन ग्रे, रोज, ब्लैक और वॉयलेट कलर में लॉन्च होगा. लिस्टिंग में ये भी बताया गया है कि Pixel 9a, 10 से 14 दिनों में शिप होगा. 

कई कलर में होगा लॉन्च 

Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर

वहीं UAE में इसकी कीमत 2350 दिरहम (लगभग 55,452 रुपये) हो सकती है. ये कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी. 

बेस वेरिएंट की कीमत 

Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर

हालांकि, ये कीमतें आधिकारिक नहीं है. माना जा रहा है कि अमेरिकी बाजार में Pixel 9a की कीमत 550 डॉलर या 500 डॉलर से शुरू हो सकती है. 

आधिकारिक कीमत नहीं है 

Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर

ये स्मार्टफोन 6.3-inch के OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा.

क्या होंगे फीचर्स? 

Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर

फोन में Google Tensor G4 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो Pixel 9 सीरीज के दूसरे फोन्स में मिलता है. इसमें 256GB तक का स्टोरेज दिया जा सकता है. 

दमदार प्रोसेसर मिलेगा 

Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर

स्मार्टफोन 48MP के मेन कैमरा और 13MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा. फोन में 5100mAh की बैटरी मिल सकती है.

48MP का कैमरा मिल सकता है

Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर