AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद बहुत से लोगों को नौकरी जाने का डर सताने लगा. कुछ लोगों की नौकरी AI की वजह से गई भी.
इस टॉपिक पर कई रिपोर्ट्स आईं, जिसमें तमाम तरह के दावे किए गए. हालांकि, अब AI धीरे-धीरे अपने पांव पसार रहा है. जल्द ही गूगल में कुछ काम AI करने लगेगा या फिर कर रहा है.
The Information की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी कुछ नौकरियों को AI से रिप्लेस कर सकती है. बल्कि गूगल में कई जॉब्स की जगह AI पहले ही ले चुका है.
रिपोर्ट में लोगों के हवाले से बताया गया है कि गूगल मुख्य रूप से Ads को देखने वाली कस्टमर सेल्स यूनिट में बड़ा फेरबदल कर रहा है. इसमें कर्मचारियों की छंटनी भी शामिल है.
रिपोर्ट की मानें तो इस डिपार्टमेंट में पद खाली होने की मुख्य वजह गूगल के नए AI टूल्स हैं, जिन्होंने इन काम को ऑटोमेटिक कर दिया है. Google Ads डिपार्टमेंट में ये बदलाव पिछले हफ्ते लागू हो चुका है.
इस साल मई में हुई डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में Google ने AI पावर्ड Ads के नए युग का ऐलान किया था. गूगल ने कहा था कि नए AI आपकी वेबसाइट को स्कैन कर सकते हैं.
स्कैन के बाद ये प्रभावी कीवर्ड्स, हेडलाइन्स, डिस्क्रिप्शन, तस्वीर और दूसरे असेट जनरेट कर सकते हैं. इस तरह से गूगल Ads चैटबॉट डिजाइनर और सेल्स एक्सपर्ट दोनों का काम कर सकते हैं.
ऐसा एक टूल गूगल का Performace Max या PMax है. ये टूल आपके लिए कस्टम असेट तैयार कर सकता है और कुछ ही क्लिक्स में उन्हें स्केल कर सकता है.
AI टूल्स कई कामों को इंसानों की तरह ही लेकिन ज्यादा स्पीड से कर सकते हैं. हालांकि, ये टूल्स इंसानों के सभी काम को नहीं कर सकते हैं. इसलिए इन्हें बड़ा खतरा नहीं माना जा रहा.
हालांकि, AI लोगों की नौकरी के लिए खतरा है या नहीं, ये बहस का मामला है. इसे आप कंप्यूटर की तरह समझ सकते हैं. जैसे कंप्यूटर के आने पर बहुत से लोगों की नौकरी गई, वैसे ही AI की वजह से भी जाएगी.
मगर जिन लोगों ने कंप्यूटर को सीखा और खुद को अपडेट किया. वो आज बेहतर तरीके से काम को कर सकते हैं. ऐसे ही हमें AI का इस्तेमाल सीखना होगा.