भारत में इस 'AI फैशन गुरु' का बोलबाला, ये है Google के बेस्ट ऐप्स की लिस्ट 

20  Nov 2024

Credit: blog.google

Google ने Play Store के बेस्ट ऐप्स की लिस्ट जारी कर दी है. भारत में Alle ऐप ने बेस्ट ऐप का खिताब हासिल किया है. यह एक AI बेस्ड फैशन एडवाइजर ऐप है. 

Google के बेस्ट ऐप की लिस्ट 

Credit: blog.google/

Alle अपने यूजर्स को AI की मदद से पर्सनालाइज्ड फैशन टिप्स देता है. इस ऐप को Google ने भारत में Best App of the Year का खिताब दिया है.

देता है फैशन संबंधित टिप्स

Credit: Getty

Google ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया, एक बार फिर ऐप्स को लेकर कई नई वैरायटी देखने को मिली हैं. इसमें फैशन, हेल्थ, गेम और न्यूज जैसी कैटेगरी भी शामिल रही हैं. 

देखने को मिली कई वैरायटी

Credit: Getty 

बताते चलें कि बेस्ट Play 2024 की लिस्ट में 7 में से 5 ऐप्स भारतीय कंपनियों ने डेवलप किया है. यह लोकल इनोवेशन को दिखाता है.

भारतीय डेवलपर रहे आगे 

Credit: Getty 

Google ने WhatsAp मैसेजिंग ऐप को भी इस लिस्ट में शामिल किया है. Best Multi-device App के रूप में WhatsApp Messenger को चुना गया है.

WhatsApp भी लिस्ट में

Credit: GettyImages

Sony Liv: Sports & Entertainment ने Large Screens Award अपने नाम किया है. यह टैबलेट समेत अन्य सभी स्क्रीन पर बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है. 

Sony Liv भी शामिल 

Credit: blog.google/

Google ने Squad Busters को बेस्ट गेम का खिताब दिया है. यह भारत में मल्टी प्लेयर गेम के बढ़ते क्रेज को दिखाता है.

ये है बेस्ट गेम ऐप

Credit: Play Store 

गेमिंग सेक्टर की बात करें तो भारत लगातार आगे बढ़ रहा है, गेमर्स की संख्या फाइनेंशियल ईयर 2024 में  59 करोड़ तक पहुंच गई है.   

बढ़ रहा है गेमिंग सेक्टर  

Credit: Getty

मोबाइल गेमिंग डाउनलोडिंग के लिहाज से भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है. साथ ही इसका वीकली प्ले एवरेज टाइम भी 30 परसेंट तक बढ़ गया है. 

प्ले टाइम में हुआ इजाफा 

Credit: Getty