Google का बड़ा ऐलान, बदलाव के बाद इतने साल तक मिलेगा OS अपडेट

08 Dec 2024

Google ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर पॉलिसी में फेरबदल किया गया है. ये बदलाव बिना किसी शोर-शराबे के किया गया है. 

Google का फैसला 

नई अपडेट पॉलिसी के चलते यूजर्स को काफी फायदा मिलने जा रहा है. अब कंपनी ने OS अपडेट को बढ़ाने का फैसला किया है. 

बदली पॉलिसी 

कंपनी ने Pixel 7 और Pixel 6 सीरीज के हैंडसेट की अपडेट साइकल में इजाफा कर दिया है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

अब मिलेंगे ज्यादा अपडेट

Pixel 7, Pixel 6 और Pixel Fold को अब नई पॉलिसी के तहत 5 साल का अपडेट मिलेगा.

5 साल तक अपडेट मिलेगा

Pixel 7 और Pixel 6 सीरीज को 3 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया था. अब कंपनी की अपडेट पॉलिसी के बाद 5 साल का अपडेट मिलेगा. 

पहले 3 साल का अपडेट 

Pixel 8 और Pixel 8 Pro हैंडसेट पहले Pixel फोन हैं , जो 7 साल के अपडेट के साथ आते हैं. 

7 साल का अपडेट 

पॉलिसी अपडेट के तहत यूजर्स को Android OS का अपग्रेडेशन, सिक्योरिटी अपडेट और नए फीचर्स मिलते रहेंगे. 

अपडेट क्या हैं फायदे ?

इन हैंडसेट को 5 साल के लिए अपडेट मिलेगा. इसमें  Pixel Fold, Pixel 7a, Pixel 7 Pro, Pixel 7, Pixel 6 Pro, Pixel 6, Pixel 6a हैं. 

5 साल तक का अपडेट 

इन Pixel फोन को 7 साल तक के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलेगा. इसमें Pixel 9 Pro Fold, Pixel 9 Pro XL, Pixel 9 Pro, Pixel 9, Pixel 8a, Pixel 8 Pro और Pixel 8 के नाम शामिल हैं. 

7 साल का अपडेट