Google ने जारी किया नया फीचर, तुरंत पता चलेगा आपके एरिया का AQI

20 Nov 2024

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस वक्त प्रदूषण से बुरी तरह से प्रभावित है. दिल्ली-NCR में हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि स्कूल्स को बंद करना पड़ा है.

भयानक है प्रदूषण 

ऐसे में आपका बाहर निकला कितना सेफ होगा आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं. एक्सपर्ट्स सलाह दे रहे हैं कि आपको बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

बाहर निकला नहीं है सेफ 

आपको दिल्ली-NCR के कई प्रमुख जगहों के AQI की जानकारी आसानी से मिल जाती है, लेकिन आपके लोकल एरिया में AQI कितना है इसका पता नहीं चल पाता है. 

लोकल AQI कैसे चेक करें? 

इसके लिए गूगल ने नया फीचर जोड़ा है. इसकी मदद से आपको हाइपर लोकल स्तर पर AQI का पता चल सकता है. 

गूगल का नया फीचर जारी

गूगल का Air View+ फीचर आप तक ये डिटेल्स पहुंचा रहा है. रियल टाइम हाइपर लोकल एयर क्वालिटी चेक करने के लिए गूगल लोकल संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रहा है.

Air View+ फीचर लॉन्च 

इस फीचर की मदद से आपको अपने एरिया की एयर क्वालिटी के साथ ही ये पता चलेगा कि आपको इस हवा में घूमना चाहिए या नहीं. 

मिलेगी हाइपर लोकल डिटेल 

Air View+ फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको Google Maps ओपन करना होगा. यहां आपको लेयर्स के विकल्प पर जाना होगा. 

कैसे यूज कर पाएंगे ये फीचर? 

Layers वो बटन होती है, जिसकी मदद से आप अलग-अलग तरीके के मैप्स को चुन पाते हैं. यहां आपको Air Quality का विकल्प मिलेगा. 

मिलेगी सटीक जानकारी 

आपको इस पर क्लिक करना होगा. यहां क्लिक करते ही आपको अपने लोकल एरिया का AQI पता चल जाएगा. साथ ही आपको मैप में आसपास के एरिया भी दिखेंगे. 

कई दूसरी डिटेल्स भी मिलेंगी 

इसके अलावा आप Google Maps में वेदर के विजिट पर क्लिक करके भी AQI पता कर सकते हैं. ये फीचर AQI जानने में काफी मदद करेगा.

वेदर विजिट पर करें क्लिक