5 Mar 2025
Credit: GettyImages
साइबर ठगों की वजह से कई लोग अपनी जिंदगी भर की कमाई गंवा देते हैं. मोबाइल यूजर्स को स्कैमर्स से बचाने के लिए Google ने एक बड़ा ऐलान किया.
Credit: GettyImages
Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि न्यू AI पावर्ड स्कैम डिटेक्शन फीचर्स को पेश किया जा रहा है. यह एंड्रॉयड यूजर्स को सेफ रखने का काम करेगा.
Credit: Credit name
Google के मुताबिक साइबर ठगों ने पूरी दुनिया में AI टूल्स का इस्तेमाल करके कई लोगों के बैंक खाते खाली कर चुके हैं. पूरी दुनिया में 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का चूना लगाया है.
Credit: GettyImages
Google ने ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि कंपनी दो न्यू इंडस्ट्री लीडिंग AI पावर्ड Scam डिटेक्शन का ऐलान कर रही है.
Credit: GettyImages
Google का यह लेटेस्ट फीचर्स फोन कॉल्स और Text मैसेज को सपोर्ट करता है और यूजर्स को साइबर ठगों से सेफ रखने का काम करता है.
Credit: AI Image
साइबर स्कैम से बचाने वाले इस फीचर का इंतजार लंबे समय से हो रहा था. Google का यह फीचर्स Google Messages को एक्टिवली मॉनिटर करता है.
Credit: AI Image
Google का यह फीचर जैसे ही किसी खतरनाक स्कैम को डिटेक्ट करेगा, तो वह तुरंत यूजर्स को प्रोम्प्ट के जरिए वॉर्निंग जारी करेगा. यहां यूजर्स को मैसेज डिसमिश और सेंडर्स को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा.
Credit: AI Image
Google का स्कैम डिटेक्शन को इंग्लिश लैंग्वेज में लॉन्च किया जा रहा है और इसका पहला रोलआउट अमेरिका, UK और कनाडा के लिए जारी होगा. आगे इसे और भी देशों के लिए जारी किया जाएगा.
Credit: Credit name
Google के इस फीचर्स में प्राइवेसी का भी ध्यान रखा है और यह फीचर ऑन डिवाइस काम करता है. अगर यूजर्स इसे बंद करना चाहें तो मैसेज के Spam Protection Settings में जाकर इसे डिसेबल कर सकते हैं.
Credit: AI Image