02 june 2024
Cyber fraud अलग-अलग तरकीब का इस्तेमाल करके भोले -भाले लोगों को लूटते हैं, लेकिन अब साइबर क्रिमिनल्स से बचाने के लिए Google एक नया फीचर ला रहा है.
Credit: Getty
Google के इस फीचर का नाम Gemini Nano होगा, जो एक AI Based कॉल डिटेक्शन फीचर होगा. यह फीचर भोले-भाले लोगों को साइबर ठगों के खिलाफ सतर्क करेगा.
Credit: Getty
अगर कोई कॉलर खुद को बैंक कर्मचारी बताता है और तुरंत कुछ रुपये ट्रांसफर करने को कहता है, तो ये फीचर अलर्ट देगा.
Credit: Getty
इसके अलावा अगर कोई साइबर क्रिमिनल्स गलत पहचान बताकर बैंक पिन, बैंक डिटेल्स आदि मांगता है, तो Google का यह फीचर उसका अलर्ट देगा.
Credit: Getty
यह Google के Gemini AI Model का सबसे छोटा वर्जन है, जिसे खासतौर से एंड्रॉयड डिवाइस से लिए तैयार किया है.
Credit: Getty
Gemini Nano कब लॉन्च होगा, उसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. अभी यह टेस्टिंग फेज में है.
Credit: AI Image
भारत के लगभग सभी राज्यों में साइबर ठगी के केस सामने आ रहे हैं. इतना ही नहीं विदेशों में भी लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं.
Credit: AI Image
ग्लोबल एंटी स्कैम एलायंस की रिपोर्ट 2023 ग्लोबल स्टेट ऑफ स्कैम के मुताबिक, करीब 12 महीने में दुनियाभर के लोगों ने 1 ट्रिलियन जॉलर से भी ज्यादा गंवा चुके हैं.
Credit: AI Image
भारत साइबर फ्रॉड में इस साल के पहले चार महीने में 1,750 करोड़ रुपये गंवा चुका है. यहां साइबर क्रिमिनल्स लोगों को लूटने के लिए अलग-अलग तरकीबों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
Credit: AI Image