5 Mar 2025
Credit: AI Image
Google की पैरेंट कंपनी Alphabet ने एक नई चिप को इंट्रोड्यूस कर दिया है, जो ऑप्टीकल वायरलेस कम्युनिकेशन की इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव ला सकती है. न्यू डेवलप चिप का नाम Taara है, जो इंसान के नाखून के जितनी बड़ी है.
Credit: AI Image
Taara चिप लाइट बीम्स की मदद से हाई स्पीड इंटरनेट को ट्रांसमीट कर सकेगी. इस इनोवेशन का ऐलान Taara के जनरल मैनेजर महेश कृष्णस्वामी ने किया है. नोट ये सभी फोटो सांकेतिक हैं.
Credit: AI Image
Taara के जनरल मैनेजर ने बताया है कि उम्मीद है कि इस चिप का इस्तेमाल करने के हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए लागत कम करने में मदद मिलेगी.
Credit: AI Image
Taara chip को Alphabet के फर्स्ट जनरेशन लाइटब्रिज टेक्नोलॉजी पर तैयार किया है. इसमें डेटा ट्रांसमिशन के लिए डायरेक्ट लाइट बीम्स के लिए मिरर और सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है, जो मोबाइल टावर नेटवर्क पर लगाया जाएगा.
Credit: AI Image
Taara को X डिविजन के तहत ऑपरेट किया जाएगा, जो Alphabet का डिविजन है. इस वायरलेस ऑप्टीकल लिंक टेक्नोलॉजी का संबंध प्रोजेक्ट लून से है.
Credit: AI Image
प्रोजेक्ट लून,Alphabet का एक खास प्रोजेक्ट था, जो अब बंद हो चुका है. इस प्रोजेक्ट के तहत ऊंचाई पर मौजूद बलून्स की मदद से हाई स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड कराना था.
Credit: AI Image
साल 2021 में प्रोजेक्ट Loon को बंद कर दिया गया था, लेकिन Taara प्रोजेक्ट चलता रहा. यह एक लाइट बेस्ड ब्रॉडबैंड है.
Credit: AI Image
Taara प्रोजेक्ट के तहत सफलतापूर्वक बीम इंटरनेट से कांगो नदी और नायरोबी के शहरी इलाकों में सर्विस दी जा रही है.
Credit: Credit name
Taara का सिस्टम में अल्ट्रा नैरो लाइट बीम्स का इस्तेमाल किया है, जो डेटा का ट्रांसमीट कर सकता है. यह 20 Gbps की स्पीड को ट्रांसमीट कर सकता है.
Credit: AI Image