23 Sep 2024
Credit: AFP
भारत के मंत्रालय की एक एजेंसी की तरफ से एक जरूरी चेतावनी जारी की है. इस दौरान Apple यूजर्स को सावधान रहने को कहा है, जिसमें iOS, iPadOS आदि का नाम शामिल है.
एजेंसी ने बताया कि कुछ वल्नरेबिलिटी (एक खास तरह की कमजोरी) डिटेक्ट की हैं. इनकी मदद से साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को शिकार बना सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय (MeitY) के तहत काम करने वाली साइबर सिक्योरिटी निगरानी करने वाली एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने वॉर्निंग जारी की है.
CERT-In ने बताया है कि Apple के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में वल्नरेबिलिटी को डिटेक्ट किया. इन कमजोरियों की मदद से साइबर अटैकर्स सेंसटिव डिटेल्स को एक्सेस कर सकते हैं.
Apple iOS 18 से पहले के वर्जन और iPadOS 18 से पहले के वर्जन में. iOS 17.7 से पहले के वर्जन और iPadOS 17.7 से पहले के वर्जन में ये परेशानी सामने आई है.
Apple macOS Sonoma 14.7 से पहले के वर्जन में और Apple macOS Ventura 13.7 से पहले के वर्जन में. macOS Sonoma 14.7 से पहले के वर्जन में और macOS Ventura 13.7 से पहले के वर्जन में परेशानी है.
CERT-In ने बताया कि Apple अपने सॉफ्टवेयर के लेटेस्ट वर्जन में इन कमजोरियों को ठीक कर चुका है. इसके लिए यूजर्स अपने डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन से अपडेट कर लें.
Apple ने इस महीने iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज को लॉन्च किया है. इनमें iOS 18 का सपोर्ट दिया है. इनकी सेल 20 सितंबर से शुरू हो चुकी है.
iPhone 16 एक स्टैंडर्ड मॉडल है और इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. वहीं iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है.