7 करोड़ रुपये की घड़ी पहनकर मैदान पर उतरे हार्दिक पंड्या, पूरी दुनिया में सिर्फ 50 पीस

4 Mar 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में हार्दिक पंड्या ने करोड़ों रुपये की घड़ी पहनी है. इसकी कीमत 7 करोड़ रुपये है.

चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल

हार्दिक पंड्या की कलाई में नजर आने वाली वॉच का नाम Richard Mille RM 27-02 है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.  उन्होंने इस वॉच को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भी पहना था, जिसमें भारत को जीत मिली थी. 

ये है इस वॉच का नाम 

हार्दिक पंड्या की कलाई में नजर आने वाली वॉच में ओरेंज कलर की स्ट्रैप्स है. इस कलर की वजह से कई लोगों का इस पर ध्यान गया.

ओरेंज कलर की स्ट्रेप्स 

Richard Mille RM 27-02 एक मास्टर पीस है और इसके पूरी दुनिया में सिर्फ 50 पीस ही मौजूद हैं.

पूरी दुनिया में इतने पीस 

Richard Mille RM 27-02 को खासतौर से टेनिस के बड़े प्लेयर Rafael Nadal के लिए तैयार किया था. 

नडाल के लिए की थी तैयार

Richard Mille RM 27-02 वॉच को खासतौर से उसके रेवोल्यूशनरी कार्बन TPT यूनिबॉडी बेसप्लेट के लिए जाना जाता है, ये इसमें बेहतर ड्यूरेबिलिटी देता है.

इसमें है खास बॉडी

हार्दिक पांड्या के हाथ में नजर आने वाली वॉच का डिजाइन एक रेसिंग कार से इंस्पायर है. यह एक ड्यूरेबल वॉच है. 

रेसिंग कार से इंस्पायर डिजाइन 

Richard Mille RM 27-02 मास्टरपीस में Grade 5 Titanium Bridges और Quartz TPT case का इस्तेमाल किया है.

क्यों है खास? 

हार्दिक पंड्या के पास कई लग्जरी आइटम हैं..इससे पहले भी वे कई अल्ट्रा प्रीमियम प्रोडक्ट के साथ नजर आ चुके हैं.  

पांड्या के पास कई महंगे आइटम