24 Feb 2025
दुबई के मैदान पर रविवार को भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. इस जीत में अहम रोल भारतीय ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पंड्या का भी रहा है.
यहां हम आपको हार्दिक पंड्या के हाथ में नजर आने वाली वॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेशकीमती है.
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पंड्या के हाथ में नजर आने वाली वॉच का नाम Richard Mille RM 27-02 है.
इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक, Richard Mille RM 27-02 की कीमत करीब 7 करोड़ (6.93 करोड़) रुपये है. यह एक लिमिटेड एडिशन है, जिसके पूरी दुनिया में सिर्फ 50 पीस ही मौजूद हैं.
हार्दिक पंड्या के हाथ में नजर आने वाली वॉच का डिजाइन एक रेसिंग कार से इंस्पायर है. ऐसे में यह एक ड्यूरेबल वॉच है.
हार्दिक पंड्या के हाथ में नजर आने वाली वॉच में ओरेंज कलर की स्ट्रैप हैं, जिसकी वजह से उसपर कई लोगों का ध्यान जा रहा था.
Richard Mille RM 27-02 वॉच कई एथलीट्स की पसंद है. इस वॉच को टेनिस जगत के दिग्गज खिलाड़ी Rafael Nadal भी पहनते हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है जब हार्दिक पंड्या के पास कोई लग्जरी आइटम नजर आया है.इससे पहले भी वे कई अल्ट्रा प्रीमियम प्रोडक्ट के साथ नजर आ चुके हैं.
जहां हार्दिक पंड्या के हाथ में लग्जरी वॉच नजर आई, वहीं बल्लेबाज विराट कोहली ने एक फिटनेस बैंड पहना था. इस बैंक का नाम Whoop Band 4 था.