26 Mar 2024
होली अब महज कुछ दिन दूर है. अगर आप होली खेलते वक्त अपने स्मार्टफोन को साथ रखते हैं, तो रंग और पानी की वजह से ये खराब हो सकता है.
एक सामान्य यूजर को ये डर हमेशा बना रहता है. वैसे तो फ्लैगशिप फोन्स IP68 रेटिंग के साथ आते हैं, लेकिन मिड रेंज और लो बजट वाले फोन्स में ये फीचर नहीं मिलता है.
ऐसे में आप क्या करेंगे. मार्केट में कई ऐसे ऑप्शन हैं, जो होली के वक्त फोन में पानी और रंग जाने की चिंता से आपको मुक्ति दिला सकते हैं.
इसका असाना सॉल्यूशन स्मार्टफोन वाटरप्रूफ पाउच है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म या फिर आप लोकल मार्केट से भी ऐसे पाउच खरीद सकते हैं.
ये पाउच प्लास्टिक के बने होते हैं और इन्हें जिप की मदद से लॉक किया जा सकता है. वाटर स्पोर्ट्स में लोग इस तरह के पाउच का इस्तेमाल फोन को सिक्योर रखने के लिए करते हैं.
आप इन वाटरप्रूफ पाउच को लगभग 200 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. वैसे कुछ की कीमत ज्यादा भी होती है.
इनकी कीमत निश्चित रूप से इसकी क्वालिटी पर निर्भर करती है. अगर आप बेहतर क्वालिटी का बैग लेंगे, तो उसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है.
ये पाउच एयरटाइट होते हैं और इनमें पानी नहीं जाता है. इसके अलावा आप इन पाउच के अंदर रखकर भी फोन इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन सब के अलावा आपको ध्यान रखना होगा कि होली के वक्त फोन पाउच के साथ गिरे नहीं. क्योंकि ये वाटरप्रूफ तो हैं, लेकिन ये फोन को टूटने से नहीं बचा सकते हैं.