06 Mar 2025
Credit: AI Image
अगले हफ्ते होली है और इस मौके पर आपको अपने स्मार्टफोन को लेकर सावधान रहना होगा. भले ही आपका फोन IP रेटिंग के साथ आता हो, लेकिन रंगों से वो नहीं बच सकता है.
Credit: AI Image
ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिससे आप अपने फोन को होली खेलते हुए भी सुरक्षित रख सकते हैं. हम ऐसे ही एक प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं.
इसकी वजह से आप होली खेलते हुए भी फोन को अपने साथ रख सकेंगे और उसे भीगने या फिर खराब होने की चिंता आपको नहीं सताएगी.
हम बात कर रहे हैं वाटरप्रूफ पाउच की, जिसमें आप अपने फोन को सिक्योर रख सकते हैं. ये पाउच आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट में मिल जाएगा.
Credit: AI Image
इस ट्रांसपैरेंट पाउच में जिप लॉक लगा होता है, जिसकी वजह से पाउच के अंदर पानी नहीं जाता है. मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल पानी वाली जगहों पर ही होता है.
ऐसे पाउच को आपने स्विमिंग, बोटिंग और दूसरी जगहों पर लोगों को इस्तेमाल करते हुए देखा होगा. ये अलग-अलग ब्रांड के आते हैं.
Credit: AI Image
अगर आप एक पाउच खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लगभग 200 रुपये खर्च करने होंगे. कुछ विकल्प ज्यादा कीमत वाले भी मिलेंगे.
अब होली के दिन आपको अपना फोन इस पाउच में रखना है, जिससे उस पर पानी और रंग का कोई असर नहीं होगा. इनके साथ एक लैनयार्ड भी लगा होता है.
इसे खरीदते हुए आपको अपने फोन के साइज का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप ऑनलाइन खरीद रहे हैं, तो कंज्यूमर रिव्यूज को जरूर पढ़ें.