20 हजार में मिल रहा 35 हजार वाला फोन, Amazon Sale में ऑफर 

15 Jan 2025

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon पर चल रही सेल का फायदा उठा सकते हैं. इस सेल में कई फोन्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. 

Amazon पर चल रही सेल 

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर Great Republic Day Sale चल रही है. इस सेल में Honor के फोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. 

सस्ते में मिल रहे फोन्स 

ऐसा ही एक फोन Honor 200 5G है. इस फोन पर 15 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद ये हैंडसेट एक बेहतरीन ऑप्शन बन जाता है. 

15 हजार का डिस्काउंट 

कंपनी ने Honor 200 5G को 34,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. 

कितने में हुआ था लॉन्च? 

हालांकि, Amazon Sale से आप इस फोन को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर तीन महीने की नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिल रहा है. 

कितने में खरीद सकते हैं? 

स्मार्टफोन पर 13 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 2000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी कंपनी दे रही है, जो SBI कार्ड होल्डर्स के लिए है. 

क्या है ऑफर? 

Honor 200 5G में 6.7-inch का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4000 Nits की है. 

AMOLED डिस्प्ले मिलेगा 

फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है. स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Magic OS 8.0 पर काम करता है. 

दमदार प्रोसेसर दिया गया है

इसमें 50MP के मेन लेंस, 50MP के टेलीफोटो लेंस और 12MP के वाइड एंगल कैमरा लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. 

कैमरा सेटअप क्या है? 

वहीं फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

बड़ी बैटरी मिलेगी