02 Mar 2025
Honor का एक हैंडसेट काफी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. दरअसल, ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर HTech (Honor) कंपनी के Honor 200 5G हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.
Honor 200 5G के बेस वेरिएंट को 27,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है, जबकि इस हैंडसेट को 34,999 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया था.
Honor 200 5G हैंडसेट पर 7 हजार रुपये की सेविंग का मौका मिल रहा है. इसको बीते साल जुलाई में लॉन्च किया था. यह हैंडसेट कई अच्छे फीचर्स, कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है.
Honor 200 5G में 6.7-inch AMOLED Quad-Curved डिस्प्ले दिया है. इसमें यूजर्स को 4000Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसमें 120Hz का डिस्प्ले दिया है.
Honor 200 5G में Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB/12GB Ram मिलती है.
Honor 200 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का मुख्य कैमरा दिया है. इसमें 50MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. 50MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
इस हैंडसेट के अंदर Dual OIS और 12MP Ultra-wide-angle Macro कैमरा दिया है. यह मोबाइल 4K Videography के साथ आता है.
Honor 200 5G के अंदर यूजर्स को 5,200mAh का बैटरी पैक मिलती है. इसके साथ 100W वायर फास्ट चार्जिंग मिलती है.
कंपनी का दावा है कि यह AI-Powered MagicOS 8.0 बेस्ड Android 14 पर काम करता है. यह फोन प्रीमियम लुक्स के साथ आता है.