घर का इलेक्ट्रिसिटी बिल हो जाएगा जीरो, बस करना होगा ये काम 

05 Nov 2024

Credit:  Meta AI 

घर में आने वाले बिजली को बिल को कम करने के लिए बहुत से लोग ढेरों टिप्स और ट्रिक्स फॉलो करते हैं. यहां आपको एक खास ट्रिक बताने जा रहे हैं. 

जानते हैं ये खास ट्रिक

Credit: Meta AI

आप अपने घर में सोलर सिस्टम इंस्टॉल करा सकते हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री ने भी एक प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की शुरुआत की है.

घर पर लगाएं सोलर सिस्टम 

Credit: Meta AI

प्रधानमंत्री की इस योजना का उद्देश्य आपके घर का बिजली कम करना या फिर जीरो तक कर सकते हैं. 

सरकारी योजना का उद्देश्य  

Credit: Meta AI

ये सोलर सिस्टम आपके घर की छत पर लगाए जाते हैं. इसके बाद आपके घर को सोलर से जनरेट होने वाली बिजली मुफ्त मिलेगी. 

ऐसे मुफ्त मिलेगी बिजली 

Credit: Meta AI

इस सोलर सिस्टम पर सब्सिडी भी मिलेगी. इसके लिए सरकार के कुछ नियम और शर्ते हैं, जिन्हें पूरा करना होगा.

सब्सिडी भी मिलेगी 

Credit: Meta AI

सोलर सिस्टम को इंस्टॉल कराने से पहले अपनी इलेक्ट्रिसिटी डिमांड को चेक कर लें. उसके बाद ही सोलर सिस्टम फिट कराएं.

डिमांड करें चेक 

Credit: Meta AI

सोलर पैनल लगवाने से पहले अपने घर की इलेक्ट्रिसिटी खपत को चेक करें, उसके बाद ही आप सही किलोवाट का चुनाव कर सकते हैं. 

ऐसे चुनें सही किलोवाट

Credit: Meta AI

आपका औसतन मंथली इलेक्ट्रसिटी खपत 0-150 यूनिट है, तो 1 – 2kW रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाएं. 150-300 मंथली इलेक्ट्रिसिटी खपत पर 2 – 3kW पर सोलर सिस्टम लगाना होगा. 

कितने यूनिट पर 1 किलोवाट ?

Credit: Meta AI

300 यूनिट से ज्यादा की खपत पर आपको 3kW से ज्यादा का रूफटॉप सोलर सिस्टम इंस्टॉल कराना होगा. 

300 यूनिट से ज्यादा खपत

Credit: Meta AI