14 Sep 2024
Hyundai Alcazar 2024 लॉन्च हो चुकी है. कंपनी ने इस कार को 14.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है.
Hyundai Alcazar को आप डीजल और पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं. ये कंपनी की 7-सीटर SUV है, जिसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं.
ऐसा ही एक फीचर Digital Key का है. ये फीचर प्रीमियम कार्स में पहले से आता है. हालांकि, हुंडई ने अपनी नई कार में इसे जोड़ा है.
इस फीचर की मदद से आपको कार इस्तेमाल करने के लिए चाबी की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप अपने फोन से भी कार को इस्तेमाल कर सकते हैं.
दरअसल, ये फीचर NFC यानी Near Field Communication टेक्नोलॉजी पर काम करता है. कार में एंट्री के लिए आपको सिर्फ अपने फोन को टैप करना होगा.
जैसे ही आप फोन को डोर पर टैप करेंगे, वो ओपन हो जाएगा. इसी तरह से आपको कार स्टार्ट करने के लिए भी चाबी की जरूरत नहीं होगी.
आप सिर्फ अपने फोन को वायरलेस चार्जिंग पैड पर रखकर (जो NFC इनेबल है) कार यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपके फोन में NFC होना जरूरी है.
इस फीचर के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत भी नहीं होती है. आप इस डिजिटल-की को तीन लोगों से शेयर भी कर सकते हैं.
यानी आप कहीं बाहर हैं और किसी को आपकी कार चाहिए, तो सिर्फ डिजिटल की शेयर करके आप उसे अपनी कार का एक्सेस दे सकते हैं.