WhatsApp GettyITG 1739703173762

WhatsApp पर सीक्रेट चैट हो जाएगी लॉक,  ये है सबसे सिंपल ट्रिक 

AT SVG latest 1

17 Feb 2025

Credit: Getty

whatsApp 4 gettyITG 1739703168854

WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है और इसे लगभग हर एक आयु वर्ग के लोग चलाते हैं. कई बार कुछ लोग अपनी प्राइवेसी को बनाए रखना चाहते हैं.

Credit: Getty 

whatsApp 3 GettyITG 1739703166897

इसके लिए WhatsApp यूजर्स चाहते हैं कि उनकी कुछ सीक्रेट्स चैट को कोई ओपेन ना करें, ना ही उसमें मौजूद फोटो, टैक्स्ट और वीडियो आदि को देखे.

Credit: Getty 

GettyImages 1241969262ITG 1739703162044

यहां आज आपको WhatsApp के एक सीक्रेट फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से चैट को आसानी से लॉक कर  सकते हैं.

Credit: Getty 

whatsApp 2 gettyITG 1739703164777

इसके लिए WhatsApp यूजर्स को किसी अन्य ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी. यहां एक सिंपल सी ट्रिक्स फॉलो करनी होगी.

Credit: Getty 

GettyImages 1241969262ITG 1739703162044

इसके लिए आपको WhatsApp को ओपेन करना होगा. फिर जिस चैट को लॉक करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.

Credit: Getty 

GettyImages 1136013824ITG 1739703121053

इसके बाद ऊपर प्रोफाइल नाम पर क्लिक करें. इसके बाद नया मैन्यू ओपेन होगा, उसे स्क्रॉल डाउन करें.

Credit: Getty 

GettyImages 1232053281ITG 1739703130319

यहां आपको Chat Lock का ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप कर दें. इसके बाद वह चैट लॉक हो जाएगी.

Credit: Getty 

GettyImages 1237277653ITG 1739703149109

चैट लॉक के लिए जरूरी है कि आपके डिवाइस में फिंगरप्रिंट लॉक, पैटर्न लॉक और फेस लॉक आदि एक्टिवेट होना चाहिए.

Credit: Getty 

GettyImages 1234902161ITG 1739703136725

चैट लॉक के बाद फोन मालिक की गैर मौजूदगी में कोई भी सीक्रेट चैट को ओपेन नहीं कर पाएगा.

Credit: Getty 

GettyImages 1136013824ITG 1739703121053

लॉक चैट को ओपेन करने के लिए आपको फेस स्कैन, फिंगरप्रिंट स्कैनर या पिन कोड एंटर करना होगा.

Credit: Getty