17 Feb 2025
Credit: Getty
WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है और इसे लगभग हर एक आयु वर्ग के लोग चलाते हैं. कई बार कुछ लोग अपनी प्राइवेसी को बनाए रखना चाहते हैं.
Credit: Getty
इसके लिए WhatsApp यूजर्स चाहते हैं कि उनकी कुछ सीक्रेट्स चैट को कोई ओपेन ना करें, ना ही उसमें मौजूद फोटो, टैक्स्ट और वीडियो आदि को देखे.
Credit: Getty
यहां आज आपको WhatsApp के एक सीक्रेट फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से चैट को आसानी से लॉक कर सकते हैं.
Credit: Getty
इसके लिए WhatsApp यूजर्स को किसी अन्य ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी. यहां एक सिंपल सी ट्रिक्स फॉलो करनी होगी.
Credit: Getty
इसके लिए आपको WhatsApp को ओपेन करना होगा. फिर जिस चैट को लॉक करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
Credit: Getty
इसके बाद ऊपर प्रोफाइल नाम पर क्लिक करें. इसके बाद नया मैन्यू ओपेन होगा, उसे स्क्रॉल डाउन करें.
Credit: Getty
यहां आपको Chat Lock का ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप कर दें. इसके बाद वह चैट लॉक हो जाएगी.
Credit: Getty
चैट लॉक के लिए जरूरी है कि आपके डिवाइस में फिंगरप्रिंट लॉक, पैटर्न लॉक और फेस लॉक आदि एक्टिवेट होना चाहिए.
Credit: Getty
चैट लॉक के बाद फोन मालिक की गैर मौजूदगी में कोई भी सीक्रेट चैट को ओपेन नहीं कर पाएगा.
Credit: Getty
लॉक चैट को ओपेन करने के लिए आपको फेस स्कैन, फिंगरप्रिंट स्कैनर या पिन कोड एंटर करना होगा.
Credit: Getty